
सालभर पैदल चलाया, अब किराया याद आया
शिक्षा विभाग का रवैया
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने भेजी राशि
बारां. घर से स्कूल दूर होने वाले छात्र-छात्राओं को परिवहन भत्ता (ट्रांसपोर्ट वाउचर) देने की राज्य सरकार ने योजना तो बना ली, लेकिन छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर देने की अब जाकर याद आई है, जबकि दो माह बाद छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा है। इसके बाद स्कूलों में अवकाश शुरू हो जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा के अधीन 285 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के अधीन 932 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। उक्त स्कूलों में कई निर्धन छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं, जिन छात्र-छात्राओं के घर से स्कूल दूर हैं, उनके बैंक खातों में आने व जाने का किराया (ट्रंासपोर्ट वाउचर) डलवाता है, लेकिन इस शैक्षणिक सत्र में अब तक एक भी छात्र-छात्रा के खाते में राशि जमा नहीं कराई गई है। अब पात्र छात्र-छात्राओं के खातों में राशि पहुंचते-पहुंचते पूरा शैक्षणिक सत्र ही खत्म हो जाएगा।
इतने हैं पात्र छात्र, छात्राएं
इस योजना के तहत जिले में 882 छात्र-छात्रा कक्षा 1 से 5वीं, 738 छात्र-छात्रा कक्षा 6 से 8वीं व 148 बालिकाओं 9 से 12वीं तक के खाते में राशि डलवानी है। उधर समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने राशि को भेज दी है। जिले के सभी पीईईओ के खातों में राशि डलवा दी जाएगी, जहां से राशि स्कूलों के खातों में पहुंचेगी। इसके बाद संस्था प्रधान उक्त राशि को छात्र-छात्राओं के खातों में डलवाएंगे।
इस तरह से डलवानी है राशि
कक्षा 1 से 5वीं तक के जिन छात्र-छात्राओं का स्कूल घर से 1 किमी दूर है। उनके खातों में 10 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि डलवानी है। 6 से 8वीं तक के जिन छात्र-छात्राओं का घर स्कूल से 2 किमी दूर है। उनके खातों में 15 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि डलवाई जाएगी। कक्षा 9 से 12वीं तक की जिन छात्राओं को साइकिलें नहीं मिली हंै, उनके घर से स्कूल पांच किलोमीटर दूर हैं, उनके खातों में 20 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि डलवाने का प्रावधान है।
...................
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने ट्रांसपोर्ट वाउचर की राशि भेज दी है। उक्त राशि पीईईओ के खाते में डलवा दी जाएगी, जहां से राशि स्कूलों को भेजी जाएगी।
खेमराज गौतम, कार्यक्रम अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, बारां
Published on:
25 Jan 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
