
aiktarellyinbaran
मशाल प्रज्वलित कर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया
बारां. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर यहां राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
आज प्रातः 8 बजे श्रीराम स्टेडियम से ‘‘एकता के लिए दौड़’’ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्काउट गाइड, बारां रनर्स क्लब, एनएसएस, अधिकारी, कर्मचारी, नागरिको ने भाग लिया। दौड़ से पूर्व जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने यहां मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलवाई।
शपथ कार्यक्रम के बाद मशाल प्रज्वलित कर यहां दौड़ की शुरुआत हुई। जो शहर के स्टेशन रोड, प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क, खजूरपूरा तिराया, चार मूर्ति चौराहा होते हुए वापस श्रीराम स्टेडियम पहुंची।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर राव समेत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि एसडीएम हीरालाल मीणा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र दानोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सम्पतराज नागर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रातः 11 बजे संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में अपरान्ह 3.30 बजे पुलिस बैंड, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस, विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की थीम पर उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड से मार्च पास्ट निकाला जाएगा। मार्च पास्ट चारमूर्ति चौराहा, खजूरपुरा तिराहा, दीनदयाल पार्क होते हुए प्रताप चौक पर समाप्त होगा। इस मौके पर प्रताप चौक पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई जायेगी।
Published on:
31 Oct 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
