25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर सर्वसमाज ने किया जोरदार प्रदर्शन, शहर में रहा पुलिस का कड़ा पहरा

मिनी सचिवालय के समक्ष जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर पुख्ता प्रबंध किए थे।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 21, 2024

मिनी सचिवालय के समक्ष जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यहां पुलिस ने बैरिकेट््स लगाकर पुख्ता प्रबंध किए थे।

बारां. टोंक के उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की हंगामे के बाद गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को सर्वसमाज ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर दिव्यांशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान मिनी सचिवालय के समक्ष जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर पुख्ता प्रबंध किए थे। वहीं शहर में भी कई स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। इससे पहले सुबह 11 बजे सर्व समाज के लोग शहर के श्रीराम स्टेडियम पर जमा हुए। यहां से रैली के रूप में शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए कोटा रोड स्थित मिनी सचिवालय परिसर तक पहुंचे। यहां कलेक्ट्री पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। किसी भी हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए शहरभर में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। बड़ी संख्या में पुलिस बल को विभिन्न थानों और पुलिस लाइन से बुलाया गया था। चौराहों और नुक्कड़ों पर पुलिस के जवान हर तरफ नजर आए।

कार्रवाई की निंदा की

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों द्वारा की गई कार्रवाई अंसवैधानिक व हठधर्मिता पूर्वक है। इसकी कड़े शब्दों में जितनी निन्दा की जाए, उतनी कम है। यह भी कहा गया कि जिला कलक्टर टोंक, एसपी पुलिस, आरएएस अधिकारी को निलंबित किया जाए।

यह रही मांगें

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आदेशित किया जाए कि नरेश मीणा को जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष पेश करें। पुलिस रिमाण्ड की मांग नहीं करे। कानूनी कार्रवाई के तहत न्यायालय की ओर से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाए। स्थानीय ग्रामीणों एवं धरना स्थल से गिरफ्तार किए गए युवाओं को जल्द से जल्द रिहा करें। इस मौके पर मीणा समाज के जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज मीणा, पूर्व प्रधान रामहेत मीणा, मीणा समाज के महामंत्री गिर्राज मीणा, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा, जिला उपाध्यक्ष रमेश मीणा, हरीश मीणा, मनीष मीणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कोटा आदि दौलतराम, लोकेश, राधाकिशन, चेतराम मीणा, अर्जुन, प्रेम मीणा, जोधराज, धर्मराज मीणा, भंवर सिंह धनराज मीणा आदि मौजूद रहे।

यह है मामला

टोंक जिले की देवली-उनियारा में चुनाव को लेकर हुए हंगामे और सरकारी अफसरों से मारपीट करने के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया था। मीणा की रिहाई के लिए जिला मुख्यालय पर सर्व समाज के आव्हान पर रैली निकाल कर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली श्रीराम स्टेडियम से शुरू हुई जो स्टेशन रोड, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड होते हुए कलेक्ट्री पहुंची। यहां पर बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोगों और युवाओं ने प्रदर्शन किया। रैली में प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। इस दौरान पुलिस का माकूल बंदोबस्त रहे। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी एवं उपाधीक्षक ओमेंद्र ङ्क्षसह शेखावत स्थिति पर नजर रखे रहे।

इन्होंने किया संबोधित

प्रदर्शन को सर्वसमाज के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इसमें मुख्य वक्ता दीनबंधु धाकड़, धर्मराज मेहरा, रामहेत मीणा, पूर्व उप प्रधान भरत मारण, पूर्व जिला प्रमुख रामकल्याण कश्यप, अतिका $खान, रोहित नायक, गुरु ज्ञानङ्क्षसह उपमहापौर कोटा नगर निगम दक्षिण पवन मीणा प्रमुख रहे।