
school kh
मैदान में मृत जानवर भी डाल रहे, खेल गतिविधियां ठप
मांगरोल. नगरपालिका क्षेत्र में मौजूद खेल के बड़े मैदान की दुर्दशा हो रही है। मैदान अतिक्रमण होने के कारण पहले ही सिकुड़ा हुआ है। नदी किनारे होने से इसका क्षेत्रफल भी नदी के कटाव से घटता जा रहा है। प्रतिवर्ष होने वाली खेल प्रतियोगिता भी अब बंद हो गई है। अब हालात यह हो गई है कि यहां कचरा तो डाला ही जा रहा है मृत जानवरों को भी यहां डाला जाने लगा है। ऐसे में खेल का यह मैदान अब दिनोंदिन कचरापात्र के रुप में तब्दील हो रहा है। मैदान में खेल तो होते ही नहीं लेकिन गंदगी के कारण वहां शुद्व हवा के लिए घूमने जाने वालों के लिए भी अब परेशानी खड़ी हो गई है।
खेल प्रेमियों को होती निराशा
मैदान की हालत के कारण यहां की खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर नहीं मिल पाता है। नगरपालिका क्षेत्र में सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों की संख्या डेढ़ दर्जन के आसपास है लेकिन किसी भी विद्यालय के पास खेल का मैदान नहीं है। ऐसे में खिलाडिय़ों को निराशा ही हाथ लगती है।
छोटे मैदान के हालात भी खराब
सीनियर सैकंडरी विद्यालय के सामने बने खेल के छोटे मैदान पर भी अब नगरपालिका का कब्जा हो गया है। पहले बाग बाबाजीराज के सामने मेला भरता था। वहां 1975 की बाढ़ के बाद जगह नहीं रही तो खेल मैदान में ही मंच बना दिया गया। अब डोल यात्रा एकादशी पर यहां मेला भरने लगा है और खेल गतिविधियां ठप हो गई हैं।
बड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को उदपुरिया गांव में पूर्व पालिका अध्यक्ष नाथू लाल अग्रवाल की अगुवाई में संपन्न हुई । प्रवक्ता हेमंत शर्मा के अनुसार बैठक में वक्ताओं ने आगामी विधान सभा चुनाव में एक जुट होकर तैयारी करने का आहवान किया। बैठक में भुवाखेड़ी, भीलवाड़ा नीचा, चांचोड़ा, जैपला पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में भाग लिया । बैठक में राम गोपाल भंवर,गिर्राज पटना,राम विलास मीणा, घनश्याम मीणा, मनोज, राज कुमार शर्मा, नवीन अग्रवाल, राम स्वरूप, शिंबू मीण्
Published on:
29 Aug 2018 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
