24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन मकान की सीढ़ियों को तोड़ते हुए मोटरसाइकिल पर चढ़ गई, बच्चे सकुशल

बारां। शहर के सब्जी मंडी की टेक पर मंगलवार सवेरे बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन चालक का संतुलन बिगड़ने से एक मकान की सीढ़ियों को तोड़ते हुए मोटरसाइकिल पर चढ़ गई। इससे मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। वही चालक भी घायल हो गया स्टेरिंग में फंसने से चालक के पैरों में चोट आई है। स्कूल वैन में करीब १५ बच्चे सवार थे। यह गंभीर हादसा हुआ है।

2 min read
Google source verification
schoolvenaccidentinbaran

schoolvenaccidentinbaran

बारां। शहर के सब्जी मंडी की टेक पर मंगलवार सवेरे बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन चालक का संतुलन बिगड़ने से एक मकान की सीढ़ियों को तोड़ते हुए मोटरसाइकिल पर चढ़ गई। इससे मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। वही चालक भी घायल हो गया स्टेरिंग में फंसने से चालक के पैरों में चोट आई है। स्कूल वैन में करीब १५ बच्चे सवार थे। यह गंभीर हादसा हुआ है। लेकिन इस हादसे में बच्चे सकुशल बच गए। पुलिस वैन चालक को थाने में लगी। बच्चों को चोट नहीं आई मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। बाद में बच्चो के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चो को घर ले गए।दुर्घटना से देर भली ,सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
बारां. जिला प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा आयोजित 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का राजकीय कन्या महाविद्यालय बारां में समारोह पूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, यातायात पुलिसकर्मियों, नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से दुर्घटना से देर भली का संदेश दिया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय के.एम. मीणा ने कहा कि जीवन अनमोल है अत: प्रत्येक व्यक्ति को यातायात सप्ताह ही नहीं बल्कि प्रतिदिन यातायात नियमों के पालन की आदत बनानी चाहिए । इससे सड़क पर सुरक्षा बनी रहे। जिला कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी ने कहा कि कई लोग यातायात के नियमों और मानकों की अवहेलना करते हुए अपना जीवन संकट में डाल देते हैं जिससे मृत्यु तक हो जाती है और पूरा परिवार प्रभावित होता है । अत: आवश्यकता इस बात की है कि सड़क पर वाहन चलाते हुए संयमित रहें। हेलमेट लगाएं और यातायात के नियमों की पूर्ण पालना करें। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नुक्कड़़ नाटक, जागरूकता रैली, आंखों की जांच, रिफ्लेक्टर लगाने, सड़क सुरक्षा से संबंधित निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं के आयोजन सहित विभिन्न गतिविधियों में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह में लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब पीकर वाहन न चलाने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सीपीआर देने संबंधी जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर प्राचार्य कन्या महाविद्यालय मुस्सविर अहमद,यातायात निरीक्षक मानसिंह हाड़ा, परिवहन विभाग के योगेश मीणा, पीयूष मोरवाल, प्रमोद पाण्डे, विद्यार्थी, शिक्षक,मौजूद थे