28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video : बड़पूजनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सीताबाड़ी मेले का विधिवत शुभारंभ

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 19, 2023

केलवाड़ा. हाडोती के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सीताबाड़ी में शुक्रवार को बड़पूजनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंडों में डुबकी लगाई। स्नान का सिलसिला तड़के चार बजे से प्रारम्भ हुआ जो शाम तक चलता रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सीताबाड़ी के लक्ष्मण मंदिर, शिव पार्वती मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, श्रीराममंदिर, लवकुश मंदिर, सीताकुटी धाम पर पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां कनक दंडवत करते हुए पहुंचे। स्नान के साथ ही सीताबाड़ी मेले का भी शुभारंभ हो गया। मेले की शुरूआत अतिथियों ने लक्ष्मण मंदिर में पूजा के साथ की। मेला कार्यालय का पहुंचकर मुख्य अतिथि विधायक निर्मला सहरिया ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उद्बोधन में चितरंजन पाठक अध्यक्ष मंडी कमेटी समरानियां ने कहा कि सीताबाड़ी का मेला दशकों से भर रहा है। इसकी पहचान हरीतिमा और कलकल बहती बाणगंगा नदी से होती थी। आज इसके बहाव में कमी आई है। इसके लिए हमें जागरूक होकर वृक्षारोपण पर ध्यान देना होगा। प्रदीप काबरा अध्यक्ष सरस डेयरी ने कहा कि के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुख्य अतिथि विधायक निर्मला सहरिया ने बताया कि पहले सीताबाड़ी इतनी हरी-भरी थी कि तेज गर्मियों में भी यहां ठंडक का एहसास होता था। मगर अब ये उजड़ सी गई है। इस पर हमें ध्यान देना होगा। वृक्षारोपण कर हम इसे पुन: हरा-भरा करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि केलवाड़ा नगरपालिका घोषित होने से सीताबाड़ी का मेला नए आयाम छूएगा। अंत में विनोद चंदेल मेला अध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत दाता ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में टाटा के वार्ड पंच मोनू कपूर, दीपक रजक, भंवरसिंह सहरिया, हेमराज मेहता, देवी सिंह राठौर,मुकेश गोस्वामी, भगवती सहरीया, रवि ओझा, दिनेश मेहता, पदम, मनोज शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

यह रहे मंचासीन

मुख्य अतिथियों के साथ मंच पर धर्मेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस शाहाबाद, कांतिबाई मेहता प्रधान पंचायत समिति शाहाबाद, कौशलकिशोर राठोर उप प्रधान शाहाबाद, रवि किराड़ जिला परिषद सदस्य, ओमप्रकाश जैन उपखंड अधिकारी, हेमंत गौतम उपाधीक्षक, बाबूलाल गुर्जर नायाब तहसीलदार, राजपाल सिंह थानाधिकारी केलवाड़ा, उत्कर्ष चौधरी सरपंच बाल्दा, नारायण मेहता सरपंच पीपलखेड़ी, सुआलाल मेहता, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, राधेश्याम, प्रेम नारायण शर्मा मौजूद थे।

वाहनों की रेलमपेल

सीताबाड़ी मेले में दर्शनार्थी बड़ी संख्या में वाहनों से पहुंचे। इसके चलते केलवाड़ा से सीताबाड़ी रोड वाहनों की रेलमपेल नजर आई तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बाजार में पूड़ी सब्जी, पोहा,मिठाई,फल सहित अन्य सामग्री के स्टॉल लगाकर वितरण किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित कर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस नजर बनाए हुए है।