25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट मीटर लगाने में बरत रहे दोहरे मापदंड

-डिस्कॉम के अधिकारी कर रहे मनमर्जी एक कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है तो समीप वाले कस्बे में पूश फीट मीटर लगाए जा रहे है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

Jul 13, 2022

स्मार्ट मीटर लगाने में बरत रहे दोहरे मापदंड

स्मार्ट मीटर लगाने में बरत रहे दोहरे मापदंड

बारां. विद्युत वितरण निगम की ओर से स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने के मामले में मनमर्जी से काम किया जा रहा है। प्रदेश में जयपुर डिस्कॉम की ओर से अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग नियम कायदे अपनाए जा रहे है। इसी तरह जिले के नगरपालिका मुख्यालय व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे है। एक कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है तो समीप वाले कस्बे में पूश फीट मीटर लगाए जा रहे है। निगम के कुछ अधिकारी कर्मचारी भी इस मामले को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है। वे उच्चाधिकारियों के आदेशों के सामने चुप्पी साधे हुए है। जिले में पिछले करीब डेढ़ वर्ष से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है।
अन्ता, मांगरोल से प्यार, बारां पर प्रहार
विद्युत वितरण निगम के आंकड़ों के मुताबिक पूरे जिले में स्मार्ट मीटर लगाए ही नहीं जा रहे है, लेकिन जिन शहर कस्बों में मीटर लगाए जा रहे हे। उनके लिए भी दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे है। ना तो मीटर बदलने के लक्ष्य एक समान तय किए जा रहे है और ना ही समान रूप से मीटर बदले जा रहे है। नगरपालिका मुख्यालय अन्ता शहरी क्षेत्र में सिंगल फेज के 2372 मीटर बदलने का लक्ष्य आवंटित किया गया है, लेकिन पिछले करीब डेढ़ वर्ष में मात्र 193 स्मार्ट मीटर ही लगाए गए है। जबकि बारां शहरी क्षेत्र में अन्ता से करीब छह गुना अधिक मीटर बदलने का लक्ष्य रखा गया और अब तक दोनों अन्य शहरों से छह गुना अधिक मीटरों को ही बदल दिया गया है।

-ऊपर से केवल बारां, मांगरोल व अन्ता में ही स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश है। यहां के लिए अब पूश फीट मीटर की खरीद भी बंद कर दी है। अब तक उक्त तीनों शहरी क्षेत्र में करीब मीटर 9 हजार मीटर लगा दिए गए है। शेष मीटर भी बदले जाएंगे।
-नव रत्न बैरवा, अधिशासी अभियंता, जविविनि, बारां

-दोहरे मापदंड वाली बात नहीं है। डिस्कॉम स्तर से ही छबड़ा शहरी क्षेत्र के लिए आदेश नहीं मिले है। बारां शहर में पहले शुरू किया था, इससे यहां अन्ता-मांगरोल से ज्यादा मीटर लग गए है। स्मार्ट मीटर तेज नहीं चलते, यह गलतफहमी है। बल्कि यह डिजीटल होने से इसमें नए फीचर्स है। इससे उपभोक्ताओं को लाभ है।
-एनएस गरासिया, अधीक्षण अभियंता, जविविनि, बारां

लक्ष्य दिया गया
शहर सिंगल फेज थ्री फेस
बारां शहर 15220 1333
अन्ता 2372 231
मांगरोल 1582 203
कुल 19174 1767


जून 2022 तक लगाए गए स्मार्ट मीटर
शहर सिंगल फेज थ्री फेस
बारां शहर 8520 202
अन्ता 193 000
मांगरोल 300 12
कुल 9013 214