scriptSocial Media Viral Video Of Bride Eating Gutkha In Rajasthan's Biggest Wedding Of Baran Rajasthan | राजस्थान की सबसे बड़ी शादी में विदाई से पहले गुटखा खाती दुल्हन का Video Viral | Patrika News

राजस्थान की सबसे बड़ी शादी में विदाई से पहले गुटखा खाती दुल्हन का Video Viral

locationबारांPublished: May 29, 2023 10:43:53 am

Submitted by:

Akshita Deora

Viral Video: विवाह सम्मेलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा ही। वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन विदाई से पहले गुटखा खाती नजर आ रही है।

baran_viral_videoo.jpg

Social Media Viral Video: राजस्थान के बारां जिले में गत 26 मई को हुए 'नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन' ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस भव्य और अनूठे आयोजन में अब तक के सबसे ज़्यादा 2 हज़ार 222 जोड़ों का विवाह एक ही जगह पर संपन्न हुआ। हालांकि तेज अंधड़ के कारण व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थीं और डोम भी टूट गया था। उपहार में दिए जाने वाले एलईडी, फ्रिज समेत कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

लेकिन फिलहाल ये सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अलग ही वजह से चर्चा में है। दरअसल, इस विवाह सम्मेलन का एक वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन विदाई से पहले गुटखा खाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर यूज़र्स जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

मंडप में दूल्हे को आया कॉल- तो शादी से किया इनकार, फिर जो लड़की वालों ने किया...



दरअसल शादी समारोह संपन्न होने के बाद सब घर जाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं एक दूल्हा भी अपनी दुल्हन के साथ घर जाने के लिए किसी को कॉल करके बुला रहा था। तभी पास में खड़ी दुल्हन हाथ में गुटखे का पैकेट पकड़े नजर आती है और मजे से अपने दूल्हे के सामने गुटखे को खा जाती है। पास खड़ी गाड़ी में से किसी यूजर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.