बारांPublished: May 29, 2023 10:43:53 am
Akshita Deora
Viral Video: विवाह सम्मेलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा ही। वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन विदाई से पहले गुटखा खाती नजर आ रही है।
Social Media Viral Video: राजस्थान के बारां जिले में गत 26 मई को हुए 'नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन' ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस भव्य और अनूठे आयोजन में अब तक के सबसे ज़्यादा 2 हज़ार 222 जोड़ों का विवाह एक ही जगह पर संपन्न हुआ। हालांकि तेज अंधड़ के कारण व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थीं और डोम भी टूट गया था। उपहार में दिए जाने वाले एलईडी, फ्रिज समेत कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
लेकिन फिलहाल ये सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अलग ही वजह से चर्चा में है। दरअसल, इस विवाह सम्मेलन का एक वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन विदाई से पहले गुटखा खाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर यूज़र्स जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं।