30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran: 11 KV की लाइन के करंट ने ले ली मां-बेटे की जान, गांव में मचा कोहराम, कपड़े सुखाते वक्त आई मौत

Mother-Son Died DUw To Electrocuted: कपड़े सुखाने के तार में 11 केवी की लाइन का करंट दौड़ने से कपड़े सुखाते समय सोनू गौड़ 32 करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने दौड़ी उसकी मां कांति बाई भी करंट की चपेट में आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पोस्टमार्टम रूम के बाहर जमा परिजन (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan News: बारां जिले के अंता कस्बे के समीप हापाहेडी गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कपड़े सुखाने के तार में करंट प्रवाहित हो गया। इसकी चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इसके चलते गांव में सन्नाटा पसर गया। दोनों मृतकों को अंता उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

ऐसे हुआ हादसा

हापाहेड़ी निवासी पूर्व सरपंच नरेंद्र नागर ने बताया कि कपड़े सुखाने के तार में 11 केवी की लाइन का करंट दौड़ने से कपड़े सुखाते समय सोनू गौड़ 32 करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने दौड़ी उसकी मां कांति बाई भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके चलते गांव में कोहराम मच गया। बाद में दोनों मृतकों को अंता अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। दूसरी ओर गांव में एक साथ एक ही घर में दो मौत होने से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ हे थानाधिकारी दिग्विजय सिंह द्वारा भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane crash: राजस्थान के डॉक्टर पति-पत्नी और 3 बच्चों के शवों की शिनाख्त, परिवार ने जताई यह इच्छा


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग