18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र विशेष : सोरसन में है ब्रह्माणी माता का स्थान : देश का पहला मंदिर, जहां होता है देवी की पीठ का पूजन

सोरसन प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है। राजस्थान में यूं तो कई तीर्थ स्थान हैं, लेकिन सोरसन का तीर्थ स्थल में खास ब्रह्माणी माता का मंदिर है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Oct 05, 2024

सोरसन प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है। राजस्थान में यूं तो कई तीर्थ स्थान हैं, लेकिन सोरसन का तीर्थ स्थल में खास ब्रह्माणी माता का मंदिर है।

सोरसन प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है। राजस्थान में यूं तो कई तीर्थ स्थान हैं, लेकिन सोरसन का तीर्थ स्थल में खास ब्रह्माणी माता का मंदिर है।

700 वर्ष पुराने मंदिर में 400 सालों से प्रज्ज्वलित है अखंड ज्योति

अंता. नगर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री ब्रह्माणी माता मंदिर क्षेत्र में आस्था का केन्द्र है। नवरात्रि पर यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने मनौती मांगने पहुंचते हैं। संभवत: यह देश का पहला मंदिर है, जहां माता की पीठ का पूजन किया जाता है। सोरसन प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है। राजस्थान में यूं तो कई तीर्थ स्थान हैं, लेकिन सोरसन का तीर्थ स्थल में खास ब्रह्माणी माता का मंदिर है।

ऐसे हुआ उद्भव

ब्रह्माणी माता का प्राकट््य 700 वर्ष पहले का बताया गया है। यह मंदिर पुराने किले में स्थित हैं और चारों ओर से ऊंचे परकोटे से घिरा है। इसे गुफा मंदिर भी कहा जा सकता है। मंदिर के तीन प्रवेशद्वारों में से दो द्वार कलात्मक हैं। मुख्य प्रवेश द्वार पूर्वाभिमुख है। परिसर के मध्य स्थित देवी मंदिर में गुम्बद द्वार मंडप और शिखरयुक्त गर्भगृह है। गर्भगृह के प्रवेश द्वार की चौखट 5 गुणा 7 के आकार की है, लेकिन प्रवेश मार्ग 3 गुणा ढाई फीट का ही है। इसमें झुककर ही प्रवेश किया जा सकता हैं। इसलिए यहां पुजारी झुककर ही पूजा करते हैं। मंदिर के गर्भगृह में विशाल चट्टान है। चट्टान में बनी चरणचौकी पर ब्रह्माणी माता की पाषाण प्रतिमा विराजमान है।

खोखरजी के वंशज ही करते हैं पूजा

ब्रह्माणी माता के प्रति इस अंचल में लोगों की गहरी आस्था है। लोग यहां आकर मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर पालना, छत्र या कोई और वस्तु मंदिर में चढ़ाता है। जब यहां ब्रह्माणी माता का प्राकट््य हुआ और वह सोरसन के खोखर गौड़ ब्राह्मण पर प्रसन्न हुई थी। तब से खोखरजी के वंशज ही मंदिर में पूजा करते हैं। परंपराओं में एक गुजराती परिवार के सदस्यों को सप्तशती का पाठ करने, मीणों के राव भाट परिवार के सदस्यों को नगाड़े बजाने का अधिकार मिला हुआ है।

मेले का होता आयोजन

सोरसन ब्रह्माणी माता के मंदिर पर साल में एक बार शिवरात्रि पर गर्दभ मेले का आयोजन होता है। इस मेले में पहले कई राज्यों से गधों की खरीद-फरोख्त होती थी। अब बदलते समय के साथ-साथ यहां लगने वाले गर्दभ मेले में गधों की कम और घोड़ों की ज्यादा खरीद-फरोख्त होने लगी है।

पीठ पर प्रतिदिन लगाया जाता है सिंदूर

यह दुनिया का पहला मंदिर है, जहां देवी विग्रह के पृष्ठ भाग को पूजा जाता है। यहां देवी की पीठ का ही श्रृंगार होता है और भोग भी पीठ को ही लगाया जाता हैं और आने वाले दर्शनार्थी पीठ के दर्शन करते हैं। स्थानीय लोग इसे पीठ पूजना कहते हैं। देवी प्रतिमा की पीठ पर प्रतिदिन सिंदूर लगाया जाता है और कनेर के पत्तों से श्रृंगार किया जाता है। देवी को नियमित रूप से दाल-बाटी का भोग लगाया जाता है।