22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी करने की आशंका पर बच्चे की पिटाई

हरनावदाशाहजीं. कस्बे के हाट बाजार में चोरी की आशंका के चलते बुधवार को लोगों ने एक बच्चे कर बेरहमी से पिटाई की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। उसकी तलाशी ली, लेकिन बच्चे के जेब से कोई राशि नही मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
baran

हरनावदाशाहजीं. कस्बे के हाट बाजार में चोरी की आशंका के चलते बुधवार को लोगों ने एक बच्चे कर बेरहमी से पिटाई की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। उसकी तलाशी ली, लेकिन बच्चे के जेब से कोई राशि नही मिली।

हरनावदाशाहजीं. कस्बे के हाट बाजार में चोरी की आशंका के चलते बुधवार को लोगों ने एक बच्चे कर बेरहमी से पिटाई की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। उसकी तलाशी ली, लेकिन बच्चे के जेब से कोई राशि नही मिली। हाट बाजार के दौरान किसी व्यक्ति ने अपनी जेब से रुपए पार हो जाने की शिकायत करते हुए बच्चे को पकड़ा था, लेकिन उसे पुलिस को सौंपने के स्थान पर भीड़ ने बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। बाद में कुछ लोगों ने बच्चे को भीड़ की चंगुल से छुड़ाकर पुलिस के हवाले कर दिया। हरनावदाशाहजी थानाधिकारी धनराज सिंह हाड़ा ने बताया कि यहां साप्ताहिक हाट से सूचना आई थी कि एक बच्चे को पकड़ा गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लेकर यहां थाने लेकर आए। यह बालक इकलेरा का रहने वाला है, जो यहां हाट में आया था। बाद में उसके परिजनों को बुलवाया तथा उनसे पूछताछ कर उनके सुपुर्द कर दिया। लोगों ने इसे शक के आधार पर पकड़ा वह मारपीट की, लोगों को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। यदि बालक के परिजन कोई मुकदमा दर्ज कराते हैं तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।