भंवरगढ़. कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में दुर्गाष्टमी पर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के गढ़ परिसर स्थित मां आशापाला तालाब पाली स्थित दुर्गा मंदिर, बेरवा एवं भोई बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर कालीसोत धाम सहित सभी दुर्गा मंदिरों पर घरों घरों में विशेष आराधना की गई। कुशवाहा बस्ती स्थित शिव शंकर मंदिर सहित कई मंदिरों पर एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है। इधर मंगलवार रात्रि को सप्तमी के अवसर पर मां आशापाला की विशेष आरती एवं भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।