15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर सेठ की शोभायात्रा में बिखरा वासंती रंग, हर तरफ श्रद्धा और उत्साह की लहर

शोभायात्रा दोपहर बाद श्रीजी मंदिर से प्रारम्भ हुई जो चौमुखा बाजार, घंटाघर, सदर बाजार, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, इंद्रा मार्केट, सब्जी मंडी होते हुए श्रीजी मंदिर पर पहुंची।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 03, 2025

शोभायात्रा दोपहर बाद श्रीजी मंदिर से प्रारम्भ हुई जो चौमुखा बाजार, घंटाघर, सदर बाजार, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, इंद्रा मार्केट, सब्जी मंडी होते हुए श्रीजी मंदिर पर पहुंची।

शोभायात्रा दोपहर बाद श्रीजी मंदिर से प्रारम्भ हुई जो चौमुखा बाजार, घंटाघर, सदर बाजार, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, इंद्रा मार्केट, सब्जी मंडी होते हुए श्रीजी मंदिर पर पहुंची।

बारां. श्रीजी भक्त मण्डल द्वारा शहर के आराध्यदेव श्रीकल्याणरायजी महाराज (श्रीजी) मंदिर के 544वें प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर रविवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ ध्वजा महोत्सव व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा दोपहर बाद श्रीजी मंदिर से प्रारम्भ हुई जो चौमुखा बाजार, घंटाघर, सदर बाजार, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, इंद्रा मार्केट, सब्जी मंडी होते हुए श्रीजी मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा में बैण्डबाजों के साथ श्रीजी का देव विमान तथा भगवान की विभिन्न झांकिया निकाली गई।

शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र फस्ट मराठा लाइटइन्फेन्ट्री जंग पल्टन का पाइप (मसक) बैण्ड रहा। शोभायात्रा में बूंदी दरबार वंशवर्धन ङ्क्षसह तथा वनखण्डी आश्रम के महंत सत्यप्रकाश शर्मा भी शामिल हुए। इनका भी कई स्थानों पर माल्यार्पण तथा साफाबंदी कर स्वागत किया गया। प्रताप चौक पर विप्र फाउण्डेशन की ओर से मंच लगाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने कई जगह पुष्पवर्षा भव्य स्वागत किया। सर्राफा बाजार में श्रद्धालुओं को खीर का वितरण किया तो कई जगह मंच बनाकर विभिन्न समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

शोभायात्रा के सम्पूर्ण मार्ग में महिलाएं भजनों की धुन पर नाचते हुए चल रही थी। वहीं श्रीजी महाराज के जयकारों के साथ भगवान श्रीजी के देव विमान को श्रद्धालु लेकर चले। मार्ग में ड्रोन से भी पुष्प वर्षा की गई। पुजारी दुर्गाशंकर शर्मा तथा पण्डित राजेश शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा श्रीजी मंदिर पर पहुंचने पर श्रीजी महाराज का अभिषेक पूजन किया गया। साथ ही ध्वजा पूजन के बाद मंदिर के शिखर कलश पर ध्वजा चढ़ाई गई तथा 56 भोग का प्रसाद लगाया एवं महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान मिलिटरी बैण्ड ने आरती की धुन सुनाई।

यह आयोजन श्रीजी भक्त मण्डल की ओर से पहली बार आयोजित किया गया। सर्राफा बाजार में दुकानदार महासंघ अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल, विनोद कुमार गर्ग, प्रेम नारायण सोनी, पवन बंसल, अशोक गर्ग, राजेंद्र मंगल, महेंद्र सोमानी, सत्यनारायण मंगल, ओम प्रकाश अग्रवाल, मंडी अध्यक्ष देवकीनंदन बंसल आदि व्यापारियों ने शोभायात्रा की अगवानी की तथा गुलाब जल, 51 किलो फूलों से वर्षा और श्रीकल्याण राय जी की भोग लगी हुई 101 किलो केसरिया दूध की खीर का वितरण कर स्वागत किया। मैन बाजार में बोहरा समाज के व्यापारियों ने भी हाथ जोड़ श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा गुलाब की वर्षा कर स्वागत किया।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग