9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अंधड़ ने मचाई तबाही, टीनशेड में दबने से चार घायल

हरनावदाशाहजी में पंद्रह मिनट तक तेज हवा के साथ बरसात हुई। इस दौरान इलाके के फूलबड़ौद गांव में अंधड़ में टीनशेड उड़ गए। इससे लोहे की चादरों के नीचे पूरा परिवार दब गया। हादसे में चार जने घायल हो गए।

बारां

Mukesh Gaur

Jun 13, 2025

हरनावदाशाहजी में पंद्रह मिनट तक तेज हवा के साथ बरसात हुई। इस दौरान इलाके के फूलबड़ौद गांव में अंधड़ में टीनशेड उड़ गए। इससे लोहे की चादरों के नीचे पूरा परिवार दब गया। हादसे में चार जने घायल हो गए।
source patrika photo

महिला की हालत गंभीर, बाकी तीन को आई मामूली चोटें

हरनावदाशाहजी/बारां. जिले में गुरुवार को दिनभर तेज गर्मी और लू के थपेड़ों ने जनजीवन को अस्तव्यस्त किए रखा। इसके बाद शाम को जिले के कई हिस्सों में बारिश, आंधी, तूफान ने तबाही मचाई। हरनावदाशाहजी में पंद्रह मिनट तक तेज हवा के साथ बरसात हुई। इस दौरान इलाके के फूलबड़ौद गांव में अंधड़ में टीनशेड उड़ गए। इससे लोहे की चादरों के नीचे पूरा परिवार दब गया। हादसे में चार जने घायल हो गए। आसपास के लोग मदद को दौड़े और घायलों को निकालकर कस्बे के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इनमें से महिला नवरंग की हालत गंभीर है। उसके पति राधेश्याम, ससुर जगदीश और पास के मकान में रहने वाले तुलसीराम को भी चोटें आई हैं। इलाके में तूफान से काफी नुकसान हुआ है।

अटरू कस्बे एवं आसपास के ग्रामीण अंचल में अंधड़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। क्षेत्र के मुंडला गांव में तेज अंधड़ से दो-तीन मकानों के टीन टपर उड़ गए। कई मकानों की कमजोर दीवारें गिर गई। आधा दर्जन बिजली के पोल टूट गए या उखड़ गए। कुछ पेड़ रास्तों पर गिर गए। इससे गांव के रास्ते बंद हो गए। मूंडला के अमित गोतम, यतेश योगी, मुकेश नागर आदि युवाओं ने बताया कि रास्ते में बिजली के पोल गीर जाने से गांव की बिजली ठप हो गई।

गऊघाट और इसके आसपास के गांवों में गुरुवार शाम 15 मिनट तक बारिश हुई। कवाई में गुरुवार शाम को आए तेज आंधी तूफान ने क्षेत्र में कई हरे पेड़ पौधों को अपने आगोश में ले लिया। कई घने पेड़ टूटे नजर आए। नेशनल हाइवे पर टांचा गांव के समीप कालाजी के बाग के पास मुख्य सडक़ किनारे से एक घना पेड़ टूटकर गिर गया। मांगरोल में रात साढ़े आठ बजे बाद धूल भरी हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। इसी तरह गऊघाट में भी 15 मिनट बारिश दर्ज की गई। बडग़ांव में अधिकतम तापमान 46 व न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिनभर तेज गर्मी

इससे पहले शहर समेत जिले भर में गुरुवार को पूरे दिन तेज धूप खिली रहने से लोगो की परेशानी बढ़ी रही। लू के थपेड़ों ने राहगीरो को सताया। खासकर दुपहिया चालकों के लिए परेशानी रही, शाम को हल्के बादलों से मामूली राहत मिली। गरुवार को अधिकतम तापमान तो यथावत बना रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री बढकऱ 35 डिग्री पर पहुंचा। शहर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढककऱ 35 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन चार दिन अभी तेज धूप व लू के थपेड़ों से राहत मिलने वाली नहीं है। रविवार से पारा लुढककऱ 41 व 28 डिग्री पर पहुंचेगा। वहीं बरसात के आसार भी बने हुए हंै।

छबड1ा. कस्बे के ग्रामीण अंचल में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ। घाटाखेडी, सेमली के गांवों में पोल टूट गए। वही, सेमली, घाटाखेड़ी एवं सेमला में कई लोगों के घरों के चद्दर तक उड़ गए। कस्बे में गुरुवार को हुई आंधी तूफान के कारण आस पास के क्षेत्र में भारी नुकसान का प्रधान हरिओम नागर ने जायजा लिया।