कवाई. क्षेत्र के कटावर गांव में मंगलवार को आयोजित मंगाई राहत शिविर पर कुदरत आफत बनकर टूट पड़ी। तेज हवा और बारिश को यहां लगाया गया टेंट नहीं झेल सका और धराशायी हो गया। प्रशासन गांव के संग शिविर के दौरान शाम 4 बजे अचानक अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने शिविर का टेंट ध्वस्त कर दिया। टेंट में बैठे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने विद्यालय भवन में घुसकर स्वयं को बचाया। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे शिविर को खत्म करना पड़ा।शिविर के प्रभारी अटरू उपखंड अधिकारी दिनेश बालोत ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत शिविर मंगलवार को कटावर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया था। इस दौरान करीब 4 बजे अचानक बदले मौसम में तेज हवाएं चली। जिनसे शिविर का टेंट धराशायी हो गया। अधिकारियों ने भागकर विद्यालय भवन में छुपकर स्वयं को सुरक्षित किया। उसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। गनीमत रही कि विद्यालय गांव के बीच में होने से वहां ज्यादा हानि नहीं पहुंची। अगर यह शिविर खुले में होता तो किसी भी तरह की अप्रिय घटना भी हो सकती थी। हवा का वेग इतना तेज था कि शिविर का टेंट पूरी तरह से उड़ गया। बाद में हुई तेज बारिश के चलते शिविर को स्थगित करना पड़ा।