बारां . एसीबी ने मंगलवार शाम को केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर रेंज (जीएसटी) कार्यालय बारां के अधीक्षक किशनलाल (59) को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि इस मामले में परिवादी बृजनगर निवासी नरेन्द्र मीणा ने 27 फरवरी को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन में कपड़े की जगह तेल व खळ का व्यापार इंद्राज कराने के लिए जीएसटी विभाग के अधिकारी किशनलाल ने फोनकर उसे कार्यालय बुलाया था। कार्यालय पहुंचने के बाद तेल प्लांट देखने चले गए। उसके बाद से जीएसटी प्रमाण-पत्र में इंद्राज सही करने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। इस शिकायत का उसी दिन सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी 3 हजार रुपए रिश्वत राशि लेने पर सहमत हो गया। इस पर मंगलवार को एएसपी कानावत के निर्देशन में उपाधीक्षक अनीस अहमद की टीम ने आरोपी किशन लाल को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया। आरोपी ने परिवादी से राशि लेकर कार्यालय कक्ष में रखी रद्दी में छुपा दी थी। इसे बरामद कर आरोपी अधीक्षक किशनलाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रंगबाड़ी योजना कोटा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उसके कोटा आवास की तलाशी ली जा रही है।