
baran
केलवाड़ा (बारां)।कस्बे के निकट एनएच-27 पर पैनावदा बायपास पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने बाइक सवार कांस्टेबल लखन सहरिया (28) उसकी पत्नी विनीता (25) को टक्कर मार दी, जिससे इस दम्पती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कांस्टेबल बारां पुलिस लाइन में तैनात था और वहीं आवासीय कॉलोनी में परिवार सहित रहता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया।
दुर्घटना में मृतक दम्पती का 5 वर्षीय पुत्र नितिन और तीन वर्षीय अतिन बाल-बाल बच गए। बड़े पुत्र नितिन के पैर में फैक्चर हुआ है। एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि काली माटी निवासी लखन पत्नी विनीता व दो बच्चों के साथ बाइक से बारां जाने के लिए निकला था। पैनावदा बायपास तिराहे पर उसने बाइक को बारां की तरफ मोड़ा उसी समय शाहाबाद की ओर से बारां की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे लखन व विनीता की मौके पर ही मौत हो गई। लोडिंग वाहन पलटने से देवनारायण मीणा (19), ओमप्रकाश सैनी (22) व फेनीराम मीणा (21) घायल हो गए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
