
झालावाड़ रोड रेलवे फाटक 38 पर आरओबी का निर्माण कार्य धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। पिछले साल जुलाई माह में बारिश से पहले गर्डर बिछाने का काम पूरा कर लिया गया था। उसके बाद ब्रिज पर संरक्षा दीवार बनाने का काम शुरू किया गया।
चार साल से बन रहे आरओबी का सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद
बारां. झालावाड़ रोड रेलवे फाटक 38 पर आरओबी का निर्माण कार्य धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। पिछले साल जुलाई माह में बारिश से पहले गर्डर बिछाने का काम पूरा कर लिया गया था। उसके बाद ब्रिज पर संरक्षा दीवार बनाने का काम शुरू किया गया। इधर, खजूरपुरा तिराहा से चारमूर्ति चौराहा की ओर फ्लाई ओवर ब्रिज से नीचे उतरने के लिए काम किया जा रहा है। जिम्मेदारों का प्रयास है कि इस वर्ष बारिश से पहले काम पूरा कर लिया जाए। इससे बारिश के दिनों में वाहनों को रेलवे अंडर पास के जोखिम भरे रास्ते से नहीं गुजरना पड़ेगा।
…फिर भी नहीं खोल रुपयों की मुठ्ठी
सरकार ने करीब 8 माह पहले जुलाई 2024 में 2.88 करोड़ का बजट दिया था। यह भी पहले से बकाया चुकता करने में ही समाप्त हो गया था। इसके बाद बारिश में कई दिनों तक काम बंद रखा गया। पत्रिका ने लगातार समस्या को उठाया तो जनप्रतिनिधी सक्रिय हुए। हाल ही में विधानसभा में भी इसके लिए बजट की मांग उठाई गई। इसके बाद 12 मार्च को मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025-26 वित्त एवं वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के तहत छबड़ा नगरपालिका को क्रमोन्नत करने समेत ङ्क्षसचाई, बिजली, स्वास्थ्य व सड$कों के लिए बजट घोषणा की, लेकिन इस आरओबी को बजट देना भूल गए। अभी भी करीब 10 करोड़ का बजट भुगतान बकाया है।
चार वर्ष में भी अधूरा काम
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2020-2021 में राज्य सरकार व रेलवे के बजट से रेलवे फाटक पर आरओबी स्वीकृत किया गया था। अब वर्ष 2025-26 शुरू होने को आ गया, लेकिन अब भी इस आरओबी से रास्ता पार करने के लिए महिनों का इंतजार करना होगा। राज्य सरकार की ओर से आरएसआरडीसी को कार्यकारी ऐजेंसी नियुक्त किया हुआ है। आरएसआरडीसी के अधिकारियों की ओर से आगामी बारिश से पूर्व जून माह तक काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। फिर भी स्वीकृति के बाद 5वें वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। बीते वर्षों में इस आरओबी को लेकर कई तरह के व्यवधान आते रहे, लेकिन सबसे बड़ी अड़चन बजट को लेकर ही रही।
आरओबी का करीब 90 फीसदी से अधिक काम हो गया है। अभी भी काम चल रहा है। बारिश से पहले जून 2025 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। करीब 10 करोड़ का बजट मिलना शेष है।
सीएम बैरवा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरएसआरडीसी (बारां-झालावाड़)
Published on:
21 Mar 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
