26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमियों ने पत्थरबाजी कर सरकारी कार्रवाई में बाधा पहुंचाई

वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमियों ने पत्थरबाजी कर कार्रवाई को बाधित किया। इसकी रिपोर्ट वन विभाग ने बापचा थाने पर दर्ज करवाई है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 14, 2025

वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमियों ने पत्थरबाजी कर कार्रवाई को बाधित किया। इसकी रिपोर्ट वन विभाग ने बापचा थाने पर दर्ज करवाई है।

source patrika photo

आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद समेत 8-10 अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

वनभूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम

बारां. छबड़ा क्षेत्र के वन रेन्ज कुन्दाअलारपुरा में वन क्षेत्र में वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमियों ने पत्थरबाजी कर कार्रवाई को बाधित किया। इसकी रिपोर्ट वन विभाग ने बापचा थाने पर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में करीब आधा दर्जन के खिलाफ नामजद तथा 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

छबड़ा रेन्जर भरत ङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि छबड़ा रेंज के वन क्षेत्र कुन्दाअलारपुरा में वनभूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को गए थे। वन विभाग की टीम में करीब दो दर्जन वनकर्मी समेत दो जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया जा रहा था। इसी दौरान कडैयाचोर निवासी श्रीराम गुर्जर पुत्र काशीलाल, भूरालाल गुर्जर पुत्र काशीलाल गुर्जर, भोला गुर्जर पुत्र शिवनारायण गुर्जर, राजू गुर्जर पुत्र भोला गुर्जर, कल्लू गुर्जर पुत्र भोला तथा मुकुट गुर्जर पुत्र श्रीराम गुर्जर समेत साथ 8-10 अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण हटा रही टीम पर पत्थरबाजी कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। रेन्ज की सरकारी गाडिय़ों तथा टीम के उपर पत्थरबाजी से एक पत्थर छीपाबडौद रेन्ज की सरकारी गाड़ी के सामने के शीशे पर दरार आ गई। साथ ही अतिक्रमियों ने टीम के साथ गाली गलोच करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बाधित किया है ।

नहीं रुकेगा अभियान

उप वन संरक्षक अनिल यादव ने बताया कि जिले में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक करीब 8 हजार 500 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया गया है। वन विभाग के छबड़ा छीपाबड़ौद रेंज में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को वन रेंज में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर बौखलाए अतिक्रमियों ने पथराव कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई है। जिसकी छबड़ा रेन्जर ने बापचा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उक्त अभियान किसी भी बाधा से रुकेगा नही। वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज की भूमि से हटाया कब्जा

मेलखेड़ी रोड स्थित मेडिकल कालेज भवन क्षेत्र की भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटवा कर मुक्त करवाया। एसडीएम बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि मेलखेड़ी रोड स्थित मेडिकल कालेज भवन क्षेत्र की सरकारी भूमि करीब दो बिस्वा पर एक पक्की दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसका सीमाज्ञान करवाकर करीब 8 मीटर से अधिक की दीवार को ढहाकर अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। अतिक्रमण नगर परिषद के दस्ते द्वारा हटाया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस अधिकारी व जाब्ता भी मौजूद रहा।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग