
photo source patrika
जिले में 64 जीएनएम समेत कुछ अन्य रिक्त पदों पर की जानी थी भर्ती
बारां. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर से संवेदक के माध्यम से रिक्त पदों पर मानव संसाधन की सेवा लेने के संबंध में पिछले दिनों जारी किए गए आदेश प्रत्याहारित (विड्रॉल) कर लिए गए है। आदेशों की पालना में जिले में करीब 64 जीएनएम समेत कुछ अन्य रिक्त पदों पर लिया जाना था। इसके तहत यहां भी प्रक्रिया की जा रही थी, लेकिन अब एनएचएम की ओर से आदेश वापस ले लिए जाने से यह सारी प्रक्रिया निरस्त हो गई। इससे आशार्थियों की संविदा पर नियुक्ति पाने की उम्मीद धरी रह गई।
एक वर्ष के लिए नौकरी पर लेना था
सूत्रों ने बताया कि एनएचएम के अन्तर्गत राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हाइङ्क्षरग टू सिविल पोस्ट््स रूल्स 2022 के तहत भर्ती प्रकिया में विलम्ब की संभावना एवं मानव संसाधनों की तत्कालिक आवश्यकता तथा अपरिहार्यता के ²ष्टिगत 06 सर्विस डिलिवरी संवर्ग वाले जिला, अधीनस्थ स्तर के रिक्त पदों के विरूद्ध 2855 मानव संसाधनों की सुविधा सेवाएं लेने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत 21 अप्रेल 2025 को आदेश जारी कर मानव संसाधनों के पदस्थापन होने तक अथवा 31 मार्च 2026 तक, जो भी पहले हो, जिला स्वास्थ्य समितियों के द्वारा अपने स्तर से संवेदक के माध्यम से लिए जाने की स्वीकृति जारी की गई थी। इन आदेशों को 27 मई को पुन: आदेश जारी कर अपरिहार्य कारणों से प्रत्याहारित (विड्रॉल) कर लिया गया है।
जिनको लिया, अब उन्हें भुगतान करें
इसके अलावा मिशन निदेशक, एनएचएम एवं संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. भारती दीक्षित ने जारी किए आदेशों में यह भी निर्देश दिए कि जिला स्वास्थ्य समिति से संवेदक के माध्यम से सेवाएं प्राप्त किए जाने के संबंध में जारी आदेश दिनांक से प्रत्याहारित आदेश की दिनांक तक की समयावधि में कार्मिक की सेवाएं प्राप्त की है, तो उक्त समयावधि का टेंडर मासिक, मानदेय की दर से संवेदक को प्राप्त सेवाओं का भुगतान नियमानुसार किया जाए तथा उक्त संदर्भित के क्रम में संवेदक को जारी आदेश को भी निरस्त किया जाना सुनिश्चित करें।
यह रहे कारण
सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों में नए टैंडर नहीं निकाल कर पुरानी प्लेसमेंट ऐजेंसी संवेदक को ही सीधे नए कामिकों को ले लिया गया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद राज्य स्तर से उक्त आदेशें को निरस्त करने आदेशों को विड्रॉल करने के आदेश जारी किए गए। सभी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। इससे पूरे प्रदेश में यह प्रक्रिया निरस्त हो गई।
जिला स्तर के रिक्त पदों पर मानव संसाधनों की सेवाएं जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर से संवेदक के माध्यम से लिए जाने के स्वीकृति आदेशों को निदेशालय से अपरिहार्य कारणों से प्रत्याहारित (विड्रॉल) कर लिया गया है। इससे यहां जिला स्तर पर की गई प्रक्रिया भी स्वत: निरस्त हो गई।
डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएचओ, बारां
Published on:
03 Jun 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
