
source patrika photo
कस्बे और इलाके में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले छह गिरफ्तार
सारथल. कस्बे में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बीच पुलिस ने चोरों की गैंग के छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कई ठिकानों पर छापामारी करके यह कामयाबी हासिल की। गुरुवार को पुलिस ने सारथल, छीपाबड़ौद, हरनावदाशाहजी थाने के 25 जवानों की उपस्थिति में चोरों को सारथल के मुख्य बाजार में पैदल घुमाकर कस्बे की आमजनता में विश्वास और भरोसा कायम किया। थाना अधिकारी गिरिराज ङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि गिरफ्तार छह आरोपियों में से तीन आरोपी स्थानीय हैं। ये दिन $के उजाले में अन्य काम किया करते थे और रात को चोरी। वे कस्बे में घूम-घूम कर रैकी करते थे। सॉफ्ट टारगेट चुनकर रात में बंद मकानों के ताले तोडकऱ चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चोरों ने कस्बे $के गढ़ पैलेस में चोरी, कमलारानी शर्मा और रमेश सुमन के मकान और 3 अन्य जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया है।
ऐसे आए पकड़ में
सारथल थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार छह आरोपियों कों पकडऩे $के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार चौधरी, छबड़ा डीएसपी विकास कुमार चौधरी $के निर्देशों की पालना में थानास्तर पर गठित टीम व तकनीकी सहायता, सूचना तंत्र $के माध्यम से काम किया गया। टीम ने सरगाना अजय ङ्क्षसह जाट पुत्र त्रिलोक ङ्क्षसह निवासी सारथल, राकेश पुत्र मोहन लाल निवासी सरडा थाना भालता झालावाड, अनार ङ्क्षसह तंवर पुत्र बापू लाल निवासी घाटोली झालावाड़, घनश्याम तंवर पुत्र हीरा लाल निवासी पाटड़ी थाना घाटोली को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुईं। पूछताछ के बाद 2 और आरोपियों को पकड़ा गया। इसमें सुमित सुमन पुत्र कालू सुमन निवासी सारथल, मधु सुमन उर्फ माधु निवासी सारथल शामिल हैं। इनसे चोरी गए जेवरों को बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि चोरियो में शामिल गैंग $के चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
27 Jun 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
