जांच टीम का गठन जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर ने हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जबर ङ्क्षसह सहरिया विकास परियोजना शाहबाद के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम गठित की। इसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां, अधीक्षण अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम बारां, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग बारां, संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग बारां, तहसीलदार किशनगंज शामिल हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर जब्बर ङ्क्षसह सहरिया विकास परियोजना शबबाद ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। करंट से एक और भैंस के मरने के कारण मृत भैंसों की संख्या अब 67 हो गई है। पशु धन सहायक महावीर मौर्य ने बताया कि जलदाय विभाग ने पानी के नमूने लेकर कोटा लैब मे भेजे थे। इसमें तलाई का पानी प्रदूषित नहीं होना पाया है।
यहां गणेश तलाई के मध्य मे होकर 11 केवी विद्युत लाइन निकली हुई। इसको हटाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की। पुरुषोतम नागर के अनुसार हादसे की आशंका को देखते हुए 31 मई 2024 को उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर को विद्युत लाइन हटा कर अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए शिकायत की थी। लेकिन लाइन नहीं हटी और हादसा हो गया। विद्युत विभाग ने गणेश तलाई के मध्य से 11 केवी लाइन हटा कर राड़ी मार्ग पर बाई ओर खेतों मे करीब 8 विद्युत पोल गाड़ कर शिफ्ट कर दी है। इससे अब हादसे की संभावना नहीं रहेगी।
शवों को दफनाया चौकी प्रभारी राधेश्याम सुमन के अनुसार कस्बे की आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियो में मृत भैंसों को ले जाकर गढ़ुली वन क्षेत्र में बजरी माफिया द्वारा किए गए गड्ढों में दफना दिया गया। यह सिलसिला शाम 7 बजे से रविवार सवेरे 4 बजे तक चला। नोडल अधिकारी सुबोधकांत माटे किशनगंज चिकित्सक दिलीप नागर बजरंगगढ़ पशुधन महावीर मौर्य की अंत्य परीक्षण टीम भी रात भर मौके पर ही डटी रही। वहीं वन भूमि मृत भैंसों को द$फनाने पर नाराजगी जताई। समाज कल्याण छात्रावास के समीप स्थित गणेश तलाई में हादसे से 67 भैंसों की अकाल मौत के बाद मोटर से तलाई के पानी की निकासी की जा रही है। पशु पालको ने भी ऐतिहात के तौर पर सावधानी बरती। कई पशु पालकों ने रविवार को अपनी भैंसों को घर पर ही बांधे रखा। पशु धन सहायक महावीर मौर्य के अनुसार गणेश तलाई में अचेतावस्था में मिली 9 भैंसों का इलाज किया जा रहा है। इसमें 6 भैंसे है और 3 बछड़े हैं।