19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां जिले के संबलपुर में गूंजा जल संरक्षण का संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बारां के संबलपुर एनिकट पर ‘वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान’ का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 07, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बारां के संबलपुर एनिकट पर ‘वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान’ का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया।

source patrika photo

ग्राम सम्बलपुर से वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का शुभारंभ

बारां. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बारां के संबलपुर एनिकट पर ‘वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान’ का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्ति एवं पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए प्रेरित करना रहा।

सरोवर पूजन कर व्यक्त की कृतज्ञता

कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा एवं सरोवर जल पूजन से हुई, जिसमें शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एवं जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई, जहां विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने जल, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के महत्व पर विचार व्यक्त किए।

जल नहीं होगा तो हमारा कल कैसे होगा?

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जल केवल संसाधन नहीं, जीवन का मूल है, और इसे पूजनीय मानकर संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने अपील की कि हम सब मिलकर जल स्रोतों की रक्षा करें, भूजल स्तर बढ़ाएं और वृक्षारोपण को जन-आंदोलन बनाएं। उन्होंने चेताया कि आज का जीवन स्वार्थ तक सीमित रह गया है, इसी कारण जल स्रोतों के आसपास अतिक्रमण, जल अपव्यय और प्रदूषण बढ़ा है। उन्होंने उद्योगों को भी अपने अपशिष्ट का सही उपचार कर जल स्रोतों को सुरक्षित रखने की बात कही।

राजस्थान की संस्कृति सदैव जल संरक्षण की

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ओटा राम देवासी ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति सदैव जल संरक्षण की रही है। आज की पीढ़ी को पारंपरिक जल स्रोतों की रक्षा कर भविष्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।

विभिन्न गतिविधियों में दिया लोगों को संदेश

इस अवसर पर पीपल के पौधे का पूजन किया गया और जल संकल्प दिलवाया गया। पौधरोपण भी हुआ। इस अवसर पर विधायक ललित मीणा, जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर, एसपी राजकुमार चौधरी, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, एडीएम दिवांशु शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजवीर ङ्क्षसह चौधरी, समाजसेवी नरेश सिकरवार, समाजसेवी जगदीश मीणा, आनंद गर्ग, प्रधान पंचायत समिति बारां मोरपाल सुमन, डीएफओ अनिल यादव, डीएसओ अनिल चौधरी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

एनिकट का लोकार्पण

कार्यक्रम में संबलपुर ग्राम में नवनिर्मित एनिकट का अतिथियों ने विधिविधान से पूजन कर लोकार्पण किया। जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत इस एनीकेट का निर्माण &7.0& लाख रुपए की लागत से किया गया है। प्रदेश सरकार ने अटल भूजल योजना में इस क्षेत्र में 246 लाख रुपए की लागत से &2 कार्य स्वीकृत किए थे। इसमे से 26 कार्य पूर्ण हो चुके है। शेष कार्य 25 जून तक पूरे हो जाएंगे।

कलशयात्रा में जा पहुंचे दिलावर

सबलपुर में एनिकट के लोकार्पण एवं वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान कार्यक्रम के दौरान जब महिलाओं की कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची तो मंत्री दिलावर खुद उठकर माताओं बहनों के बीच पहुंचे और उनके साथ आत्मिक संवाद किया। मंत्री ने महिलाओं के साथ चर्चा करते हुए उनके परिजनों की कुशलक्षेम पूछी और उनके साथ फोटो भी ङ्क्षखचवाए। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शुभम नागर ने नशा मुक्ति के पोस्टर को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग