
dance
बारां. कोटा रोड स्थित फ्यूचर एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को महावीर गार्डन में मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यन्त शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसमें बताया कि बसन्त पंचमी पर आयोजित गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह में 28 छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किया। Read more: Video...महिलाओं ने दिखाई चप्पलें,धक्का मुक्की की फिर भी अधिशासी अभियंता खेलते रहे मोबाइल से,सड़क व नाली निर्माण की माग कर रही थी महिलाएं..
नवीन सुमन को विज्ञान वर्ग में 96.20, कुसुम मीना को 93.60, रिया सुवालका को 92.60, रीमा कुंवर को 92.20, अन्तिमा सेन को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने व 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतित दी। राजस्थानी संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। भगत सिंह व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ जन नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने कहा कि छात्र भविष्य के दर्पण होते हैं। इन्हीं पर देश का भविष्य निर्भर होता है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। बालिका शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम को स्कूल निदेशक लोकेश दाधीच ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के अलावा बच्चों को सामाजिक संस्कार व भारतीय संस्कृति से अवगत कराया जाता है। इससे पहले विद्यालय समिति ने अतिथियों का अक्षत, रोली व फूलमालाओं से स्वागत किया।
स्काउट गाइड ने
लिया प्रशिक्षण
अन्ता. यहां चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को स्वयंसेवकों ने प्राथमिक उपचार, पायनिरिंग में रिप नॉट, शीटबैण्ड, क्लोवहिच, बोलाइन आदि गांठो को बांधने की जानकारी प्राप्त की। यह प्रशिक्षण ट्रेनिंग काउन्सलर सोहन सिंह एवं मोनू कुमार द्वारा दिया गया। इस दौरान राधेश्याम पोटर ने गाइड्स को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इससे पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह निर्वाण एवं संस्था संचालक लेखराज गोचर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
Published on:
01 Feb 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
