26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी आंख कई जगह धुंधली, दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा

चोरी की ऐसी कई वारदातें हैं जो बड़े आंदोलन करने के बावजूद भी नहीं खुल पाई है। इसमें अटरू के व्यापारी तथा समीपवर्ती रीछंदा गांव मैं हुई चोरी की वारदातें शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Apr 15, 2025

चोरी की ऐसी कई वारदातें हैं जो बड़े आंदोलन करने के बावजूद भी नहीं खुल पाई है। इसमें अटरू के व्यापारी तथा समीपवर्ती रीछंदा गांव मैं हुई चोरी की वारदातें शामिल हैं।

चोरी की ऐसी कई वारदातें हैं जो बड़े आंदोलन करने के बावजूद भी नहीं खुल पाई है। इसमें अटरू के व्यापारी तथा समीपवर्ती रीछंदा गांव मैं हुई चोरी की वारदातें शामिल हैं।

ताला लगाने के बाद भी चोरी हो रहे वाहन

बारां. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों में जबरदस्त इजाफा हुआ है आश्चर्य की बात तो यह है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस निष्क्रय बनी हुई है। और तो और दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य देखते ही देखते वाहन चुरा लेते हैं और पुलिस तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पस्त ही नजर आती है। इससे बड़ी विडंबना तो यह है कि शहर के कई प्रमुख बाजारों तथा चौराहा सहित इत्यादि क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े बताए जाते हैं।

मुखबिर तंत्र नाकाम

जिला मुख्यालय सहित समूचे जिले में चोरी की ऐसी कई वारदातें हैं जो बड़े आंदोलन करने के बावजूद भी नहीं खुल पाई है। इसमें अटरू के व्यापारी तथा समीपवर्ती रीछंदा गांव मैं हुई चोरी की वारदातें शामिल हैं। दूसरी ओर खासतौर पर दुपहिया वाहनों की चोरी होने की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। चोर गिरोह के सदस्य या तो बैंकों के आसपास या बस स्टैंड रेलवे स्टेशन तथा प्रमुख प्रतिष्ठानों और बाजरो के अलावा शादी समारोह के रिसोर्ट के सामने रेकी करते नजर आएंगे। इन सब हालातों पर नजर रखने के लिए पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत होना चाहिए, जो कि बिल्कुल भी नहीं है।

ताले के बावजूद भी सुरक्षित नहीं वाहन

बारां शहर में अनेक जगहों पर दर्जनों दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। परंतु शायद ही ऐसा हो कि पुलिस ने कोई तत्काल कार्रवाई की हो, गत बुधवार 10 अप्रैल को रात्रि के 9:30 से 10 बजे के बीच कोटा रोड स्थित हाई सेकेंडरी ग्राउंड के पास ट्रैक से मंडी व्यापारी की मोटरसाइकिल चोर ले गए। इसी प्रकार पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक कुरियर कर्मचारी की टूटी-फूटी मोटरसाइकिल को भी चोरों ने नहीं बख्शा। गत महीनों तो पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित राजकीय पुस्तकालय भवन से एक जर्जर दुपहिया वाहन को भी चोर उड़ा ले गए थे, इसका भी आज तक पता नहीं चला। इसी प्रकार शहर के अनेक इलाकों से दुपहिया वाहन गायब होने की घटनाएं बराबर होती रहती है। कृषि उपज मंडी व्यवसाय आनंद बंसल तथा दिनेश बंसल, हरिओम अग्रवाल और भानू पोरवाल ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति कोटा रोड से ट्रैक पर देर शाम को घूमने जाते हैं इस सिलसिले को लगभग 10-12 साल हो गए और उन्होंने भी कई बार ट्रैक से दुपहिया वाहन चोरी होने की घटनाएं आंखों देखी हैं। 10 अप्रैल को 9:30 बजे करीब ट्रैक पर घूमने निकल गए तथा जब 10 बजे वापस पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल गायब हो चुकी थी, उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को उन्होंने लॉक लगाया हुआ था।

ज्यादातर कैमरे खराब

शहर के प्रमुख चौराहों तथा मार्गों एवं अन्य क्षेत्र के सीसीटीवी केवल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण खराब पड़े हुए हैं। अवांछित गतिविधि पर नजर रखने के लिए चार मूर्ति चौराहे के समीप पुलिस ने अभय कमांड सेंटर बनाया है। यहां सीसीटीवी लगाए हुए हैं। मोटरसाइकिल चोरी की घटना के पश्चात जब सीसीटीवी पर घटना को देखने का प्रयास किया जाए तो पता चला कि चार मूर्ति चौराहे से कोटा रोड पब्लिक पार्क तक की केबल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कुछ नहीं हो सकता। इसी प्रकार अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरे भी न काबिल होकर खम्भों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इनको तत्काल सुधरवाया जाना चाहिए ताकि कोई बड़ी घटना को कैमरे में कैद किया जा सके।

शहर में 213 कैमरे मौजूद हैं, इनमे वर्तमान में केवल तीन कैमरे बंद अवस्था में पड़े हैं। वह भी रोड निर्माण कार्य के चलते। सिविल लाइंस क्षेत्र नलका रोड पर पोल शिङ्क्षफ्टग के कारण बंद पड़े हैं।

दुष्यन्त कुमार, प्रभारी, अभय कमाण्ड सेन्टर


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग