24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधा दर्जन दुपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए टीन शेड में जा घुसा ट्रक

बमोरी तिराहे पर पुलिस थाने के सामने शनिवार शाम को बारां की ओर से आ रहे ट्रक ने आधा दर्जन दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी और बाद में टीन शेड को टक्कर मार दी। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Aug 10, 2025

बमोरी तिराहे पर पुलिस थाने के सामने शनिवार शाम को बारां की ओर से आ रहे ट्रक ने आधा दर्जन दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी और बाद में टीन शेड को टक्कर मार दी। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई

source patrika photo

ट्रक चालक ने बताया कि दुपहिया वाहनचालक के कट मारने, चक्कर आने पर हुआ हादसा

मांगरोल. कस्बे में बमोरी तिराहे पर पुलिस थाने के सामने शनिवार शाम को बारां की ओर से आ रहे ट्रक ने आधा दर्जन दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी और बाद में टीन शेड को टक्कर मार दी। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण मांगरोल कस्बे में मुख्य मार्ग पर वाहन चालकों और खरीदारों की रेलम पेल नजर आ रही थी। इस दौरान बारां की ओर से आ रहे मालवाहक ट्रक जो इटावा की ओर जा रहा था। उसने मांगरोल थाने के सामने आधा दर्जन दो पहिया वाहनों को टक्कर मारी और टीन शेड में घुस गया। इससे वाहन चालकों को नुकसान के साथ मार्बल एवं दो सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं मांगरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। प्रथम ²ष्टया ट्रक ड्राइवर ने अपने बचाव में बताया कि सडक़ पर सामने से अचानक दोपहिया वाहनचालक की ओर से कट लगाने और इसी दौरान मुझे चक्कर आने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ट्रक में केले भरे हुए थे।

इससे पहले एक वाहन ने किया था पांच को घायल, पुलिस अब तक खाली हाथ

इससे पहले बारां शहर के मेलखेड़ी रोड पर 2 अगस्त की दोपहर एक जीप चालक ने लापरवाही से चलाते हुए वाहन चालकों व आसपास खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में खाली हाथ है। वह चालक तक का पता नहीं लगा सकी है। हालांकि उसी दिन राजस्थान पत्रिका ने अपने स्तर पर वाहन मालिक का नाम भी प्रकाशित कर चुकी है। इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई में अब तक कुछ हासिल नहीं हो सका है।