6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेरों की रस्म से पहले दुल्हन के कमरे में घुसा बदमाश, चुराया 12 लाख के आभूषणों से भरा बैग , फैली सनसनी

एक गार्डन में रविवार शाम फेरों की रस्म से पहले ही तीन युवक करीब 12 लाख रुपए के दुल्हन के आभूषणों ( bridal jewelery stolen ) से भरा बैग उड़ा ( jewelery bag stolen ) ले गए। करीब आधा घंटे बाद परिवार जनों को बैग गायब होने का पता लगा तो हडकम्प मच गया। ( baran crime news )

2 min read
Google source verification

बारां

image

Abdul Bari

Dec 01, 2019

बारां.
शहर की उत्तम कॉलोनी स्थित एक गार्डन में रविवार शाम फेरों की रस्म से पहले ही तीन युवक करीब 12 लाख रुपए के दुल्हन के आभूषणों ( bridal jewelery stolen ) से भरा बैग उड़ा ( jewelery bag stolen ) ले गए। करीब आधा घंटे बाद परिवार जनों को बैग गायब होने का पता लगा तो हडकम्प मच गया। बाद में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन रात तक चोरों का सुराग नहीं लगा।

यह है पूरा मामला ( Baran Crime News )

पुलिस ( baran police ) व सीमली निवासी दुल्हे के भाई लोकेश ने बताया कि कोटा रोड स्थित एक गार्डन में सदर थाना क्षेत्र की सीमली गांव निवासी रामकुंवार नागर के पुत्र विशाल की शादी जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के पाकलखेड़ा गांव निवासी रामप्रसाद नागर की पुत्री प्रियंका से हो रही थी। ससुराल पक्ष की ओर से दुल्हन को नथ, टिकला, बाजूबंद, रानीहार, छोटा हार समेत करीब साढ़े 31 तोला सोने के आभूषण ( gold jewelery stolen in baran ) व चांदी की एक जोड़ी पायल दी गई थी। यह सभी आभूषण एक बैग में रखे हुए थे।


पहले की रैकी, फिर खिसक गए


सब इंस्पेक्टर दलपत सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे दुल्हन प्रथम तल पर स्थित उसके कमरे में महिला परिजनों के साथ मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक कमरे में गया तथा महिलाओं की आंख चुराकर दुलहन का बैग लेकर बाहर आ गया। बाहर पहले से मौजूद उसके दो साथी भी इधर-उधर टहलते हुए विवाह परिसर से खिसक गए। तीनों अज्ञात युवक मेहमानों की तरह शादी समारोह में पहुंचे थे। वे दुलहन के कमरे में भी बार-बार आ जा रहे थे तथा आपस में मोबाइल पर सम्पर्क में थे। फिलहाल सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें...

जयपुर के इस ढाबे पर चाय-कॉफी में मिलाकर दे रहे थे नशा, हुआ भंडाफोड़ तो मची अफरा-तफरी, 3 गिरफ्तार


महिला को बांधकर ज़ेवर व कैश चोरी मामले का हुआ खुलासा, भतीजा ही निकला चोरी का मास्टर माइंड


लूट के बाद हुई नाकाबंदी को देख बदमाशों से भरी गाड़ी बेकाबू होकर पलटी, घायल होकर भी आरोपी भागे...