scriptthief, theft, case, ploice case, chor, rajasthan pplice, grain mandi, | OMG!! शातिर चोरों ने उड़ाई नींद, छह माह में 4 ट्रक उड़ा ले गए | Patrika News

OMG!! शातिर चोरों ने उड़ाई नींद, छह माह में 4 ट्रक उड़ा ले गए

locationबारांPublished: Nov 09, 2022 11:40:08 am

Submitted by:

mukesh gour

एक भी वारदात का खुलासा नहीं, चोरी के चलते मंडी में हुआ था गतिरोध

 

एक भी वारदात का खुलासा नहीं, चोरी के चलते मंडी में हुआ था गतिरोध
एक भी वारदात का खुलासा नहीं, चोरी के चलते मंडी में हुआ था गतिरोध
बारां. शहर में पिछले कई दिनों से शातिर चोर गिरोह सक्रिय रहने से ट्रक मालिकों की नींद उड़ी हुई है। ट्रक चालक निर्धारित स्थानों पर ट्रक खड़े कर घरों पर चले जाते है, लेकिन मालिक को चिन्ता सताती रहती है। दरअसल पिछले करीब छह माह के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों से चार ट्रक चोरी हो गए। हर वारदात के बाद पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस की ओर से वारदातों का खुलासा करने में संवेदनहीनता बरती जा रही है। इससे चोरों के हौंसले लगातार बुलंद रहे हैं। वे कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में वारदात कर ट्रक ऑनर्स को लाखें की आर्थिक चपत लगा रहे हैं। शातिरों के हौंसलों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे 12 चक्का ट्रकों को भी उड़ा ले जा रहे हैं। अब ट्रक चोरी की इन वारदातों से ट्रक ऑनर्स में आक्रोश गहराने लगा है। ट्रक ऑनर्स ने कुछ दिन पहले सड़कों पर उतरकर रैली निकाली तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पीड़ा बताई। इसके बाद टीम गठित की गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.