15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह रवैया सरकार को बदनाम, जनता को परेशान कर रहा, नहीं संभल रहा तो लिखकर दे दो

विधायक राधेश्याम बैरवा ने दोनों विभागों के आला अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बिफरते हुए उन्होंने डायरी फेंक कर दो टूक शब्दों में कहा कि यदि आप व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो लिखकर दे दो, दूसरा अधिकारी लगेगा।

3 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 27, 2025

विधायक राधेश्याम बैरवा ने दोनों विभागों के आला अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बिफरते हुए उन्होंने डायरी फेंक कर दो टूक शब्दों में कहा कि यदि आप व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो लिखकर दे दो, दूसरा अधिकारी लगेगा।

source patrika photo

यह रवैया सरकार को बदनाम, जनता को परेशान कर रहा, नहीं संभल रहा तो लिखकर दे दो

बैठक में बिफरे विधायक राधेश्याम बैरवा, बोले…हम संसाधन दे सकते हैं, व्यवस्था तो आपको ही करनी है

बारां. शहर में बदहाल बिजली व अव्यवस्थित पेयजल आपूर्ति को लेकर विधायक राधेश्याम बैरवा ने दोनों विभागों के आला अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बिफरते हुए उन्होंने डायरी फेंक कर दो टूक शब्दों में कहा कि यदि आप व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो लिखकर दे दो, दूसरा अधिकारी लगेगा। आपके रवैये से न केवल सरकार की बदनामी हो रही है, बल्कि इससे जनता भी परेशान हो रही है।

कई दिनों से समस्या

गत कई दिनों से शहर की बिजली व्यवस्था तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाने से लोगों में असंतोष है। इसको देखते हुए विधायक राधेश्याम बैरवा ने दोनों विभागों के अधिकारियों की गुरुवार शाम को सर्किट हाउस में बैठक ली थी। इस दौरान विधायक बैरवा ने आक्रोशित होते हुए अपने लैटरहेट को टेबल पर जोर से फैंकते हुए अधिकारियों को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि बिजली व पेयजल की व्यवस्था कैसे निर्बाध रुप से आमजन को मिले, यह जिम्मेदारी आपकी है। सरकार आपको संसाधन मुहैया करवा सकता है। व्यवस्था बिगडऩे से सरकार की छवि खराब हो रही है। यहां तक की पदाधिकारी भी भलाबुरा कह रहे हैं। साल भर में शहर में 40 ट्रांसफार्मर लगाए जाने थे। जिसमें से मात्र 9 ही लग पाए है। मेंटिनेन्स के नाम पर कई बार बिजली कटौती की गई, फिर कैसे बार बार ट्रिङ्क्षपग हो रही है। विभाग द्वारा लगाए गए बिजली के पोल क्यों गिर रहे हैं, इसमें क्या गड़बड़झाला है। इतने समय में भी क्यों नहीं लाइनो को ठीक कर दिया। बारिश से पहले क्या तैयारी थी। विभाग लिखकर दे कि क्या जरुरत है, उसका प्रपोजल बनाकर दें, लेकिन लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पर्याप्त पानी, फिर कैसी परेशानी

विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिले में पर्याप्त पानी के बाद भी हम लोगों को पानी नहीं दे पा रहे हैं। क्या कारण है। कभी गंदा पानी तो कभी टंकी नही भरती। जनता हमसे पूछती है, क्या जवाब दें। पूरे शहर में पर्याप्त व शुद्ध पेयजल नियमित रुप से मिलना चाहिए। कहां किस संसाधन की जरुरत हैं हमें बताएं। इस दौरान बैठक में मौजूद जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आलोक गुप्ता से कहा कि अलग अलग जोन बनाकर पेयजल की सप्लाई करें, लेकिन पानी सबको मिले। बैठक में बिजली विभाग के संभागीय मुख्य अभियन्ता गजेन्द्र ङ्क्षसह बैरवा, अधीक्षण अभियन्ता एनएम बिलोटीया, अधिशासी अभियन्ता गिर्राज प्रसाद सुमन, सहायक अभियन्ता शहर अनुराग शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता सुनील मेहता तथा जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आलोक गुप्ता, सहायक अभियन्ता अनिल गोचर, अटरु शेरगढ़ प्रोजेक्ट की एईएन श्वेता गर्ग एवं छबड़ा व अटरु के अधिकारी मौजूद थे।

कई शिकायतें मिली

बैठक के दौरान भाजपा नेता जयेश गालव ने कहा कि थोड़े दिन बाद जनता आपके पीछे दौड़ेगी, अभी तो हमारे पीछे दौड़ रही है। हरगोविन्द जैन ने कहा कि कम्पलेन्ट वाहनो की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि अधिकारी फोन नही उठाते है, मेन्टिनेन्स के नाम पर चार चार पांच पांच घंटो तक बिजली कटोती के बाद भी ऐसे हालात क्यों हंै, यह चलने वाला नहीं है। यशभानू जैन ने कहा कि सुबह बिजली नहीं तो पानी भी नहीं मिल पाता है।

यहां काम नहीं करना चाहता : अभियंता

बैठक के दौरान वहां के हालातों को देखते हुए बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता गिर्राज प्रसाद सुमन ने कहा कि मैं यहां काम नहीं करना चाहता हूं। वही उन्होंने कहा कि तीन साल से यहां रखरखाव नही हुआ है। ब्रेकडाउन हुआ है, हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए यहां ङ्क्षरग सिस्टम दुबारा बनेगा, तब ही बिजली तंत्र में सुधार संभव है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग