20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिंकरिंग लैब करेगी वैज्ञानिक सोच विकसित,10 सरकारी स्कूलों में बनेगी लैब

इसमें विद्यार्थियों की स्वयं की कल्पना, रचनात्मक कौशल व स्वयप्रेरणा का विकास होगा।

2 min read
Google source verification
टिंकरिंग लैब करेगी वैज्ञानिक सोच विकसित,10 सरकारी स्कूलों में बनेगी लैब

deo

बारां. बाल मन से ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से जिले के 10 सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब विकसित की जाएगी। इसमें विद्यार्थियों की स्वयं की कल्पना, रचनात्मक कौशल व स्वयप्रेरणा का विकास होगा। विद्यार्थियों में विज्ञान, प्रोद्यौगिकी, इंजीनियरिंग व गणित के विभिन्न पहलूओं को समझाने के साथ-साथ औजारों व उपकरणों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर दिया जाएगा। प्रत्येक लैब पर 20 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें 10 लाख रुपए लैब स्थापित करने के लिए दिए जाएंगे। बाकी 10 लाख रुपए पांच साल तक मरम्मत व रखरखाव के लिए दिए जाएंगे।
स्कूलों का चयन
शिक्षा विभाग ने स्कूलों का चयन कर लिया है। स्कूलों के नाम मानव संसाधन मंत्रालय को भेजे जाएंगे। स्वीकृति मिलते ही कार्य भी शुरू हो जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक भवानी सिंह राजावत ने बताया कि लैब स्थापित करने में उन्हीं स्कूलों को प्राथमिकता दी है, जिनमें छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति गत तीन वर्षों में 75 प्रतिशत से अधिक है। साथ ही गत तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षा परिणाम भी देखा है। यदि स्कूल की जमीन समतल है, वहां पर 1500 स्क्वायर फीट पर लैब बनेगी, जो स्कूल पहाड़ी इलाकों में हंै, वहां पर 1 हजार स्क्वायर फीट में लैब स्थापित होगी। इस लैब में आसपास के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्य उद्देश्य इनोवेशन
इसे स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य अटल इनोवेशन मिशन के तहत विद्यार्थियों को इनोवेटर के रूप में निखारना है। इसके माध्यम से नए विचारों व वैज्ञानिक सोच मेें पैदा करना है।
यह होगी लैब में सुविधा
आईआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रा सोनिक सेंसर जैसे आधुनिक उपकरण होंगे। इंटेल टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इन लैबों में तकनीकी सहायता प्रदान करेगी। लैब में समय-समय पर क्षेत्रीय व राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यशालाएं, उपकरणों की डिजाइनिंग प्रतियोगिताएं व नियमित अंतराल में व्याख्यान होंगे।
इन स्कूलों का चयन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवाड़ा, किशनगंज, स्टेशन रोड बारां, अंता, अटरू, छबड़ा, छीपाबड़ौद, परानिया, सीसवाली व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल श्रीराम स्टेडियम का चयन किया गया है।
& जिले के 10 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएगी। स्कूलों का चयन कर लिया है। स्कूलों के नाम मानव संसाधन मंत्रालय को भेजे जाएंगे।
कन्हैयालाल देदवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बारां