18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबे समय से जमे पालिका कार्मिकों के स्थानांतरण

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने सोमवार व मंगलवार को जारी आदेशों के तहत नगर पालिका में कार्यरत पांच कार्मिकों का स्थानांतरण किया है। ईओ द्वारा मंगलवार को इन सभी कार्मिकों को रिलीव कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 20, 2024

लंबे समय से जमे पालिका कार्मिकों के स्थानांतरण

लंबे समय से जमे पालिका कार्मिकों के स्थानांतरण

छबड़ा. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने सोमवार व मंगलवार को जारी आदेशों के तहत नगर पालिका में कार्यरत पांच कार्मिकों का स्थानांतरण किया है। ईओ द्वारा मंगलवार को इन सभी कार्मिकों को रिलीव कर दिया है।
ईओ महेंद्रङ्क्षसह चारण ने बताया कि डीएलबी निदेशक द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक मदनमोहन भार्गव, भूमि शाखा प्रभारी कनिष्ठ लिपिक कैलाशचंद जोशी, जेईएन नारायण मीणा एवं जमादार रामभरोस व राधेश्याम का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। इन सभी कार्मिकों को मंगलवार को कार्यमुक्त कर रिलीव कर दिया। ईओ चारण ने सफाई शाखा प्रभारी का कार्यभार विजय कुमार, भूमि शाखा का अतिरिक्त कार्यभार मोहम्मद हनीफ को सौंपा गया है। 25-30 साल में पहली बार इन कार्मिकों के स्थानांतरण हुए। सूत्रों के अनुसार अभी-भी कई अन्य कार्मिकों के स्थानांतरण होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पार्षदों ने मांग की है कि उपनिदेशक कार्यालय कोटा में लंबे अरसे से प्रतिनियुक्ति पर कनिष्ठ लिपिक सत्यप्रकाश प्रजापत को पुन: छबड़ा लगाया जाए।

बोर्ड बैठक आज
छबड़ा. पालिका प्रशासन की बोर्ड बैठक बुधवार दोपहर तीन बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष केसी जैन करेंगे। ईओ महेंद्रङ्क्षसह चारण के अनुसार बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए बजट, शिवरात्रि मेला एवं मलंगशाह बाबा के उर्स को लेकर चर्चा की जाएगी। पार्षद रजनी गेरा ने बताया कि गत बोर्ड बैठक 11 अगस्त को आहूत की गई थी। उक्त बोर्ड बैठक की प्रोसेङ्क्षडग की प्रतियां अब तक पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराई गई है। पार्षदों ने बोर्ड बैठक में आमजनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रमुखता से चर्चा करने की मांग की है।