15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब बंद कर दी साहब, पानी तो दिलवाओ

इन दिनों पेयजल को लेकर भारी समस्या बनी हुई है। जलस्रोतों का पानी रीत जाने से कई बस्तियों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

2 min read
Google source verification
sitabari baran,holy place in rajasthan,holy place in baran,mythology place in baran,deep snan in baran,aastha ki dubki in sitabari,sitabari baran,holy place in rajasthan,holy fair in baran,holy fair in sitabari baran, rajasthan patrika, baran patrika, latest news in baran

sitabari mela

किशनगंज. रामगढ़ पंचायत मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में इन दिनों पेयजल को लेकर भारी समस्या बनी हुई है। जलस्रोतों का पानी रीत जाने से कई बस्तियों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। शनिवार को रामगढ़ में ब्रह्मपुरा के सहरिया समाज के लोगों ने पानी, बिजली व शराब की अवैध बिक्री को समस्या को लेकर करीब दो घंटे तक मांगरोल रोड चौराहे पर जाम लगाकर नाराजगी जताई। इस दौरान लोग नारेबाजी कर बिजली, पानी की मांग के साथ शराब की अवैध बिक्री को बन्द करवाने की मांग करते रहे। यहां समझाइश करने पहुंचे भाजपा नेता व पुलिसकर्मियों से सहरिया महिलाओं ने कहा कि साहब समाज ने शराब पीना बन्द कर दिया है अब पानी तो समय से उपलब्ध करवा दो। प्रदर्शनकारी काली बाई सहरिया व सन्तोष सहरिया ने बताया कि ब्रह्मपुरा की सहरिया बस्ती समेत आसपास के गांवों की सहरिया बस्तियों में भारी पेयजल संकट है। समय से बिजली नहीं मिल रही। पुलिस की समझाइश पर उन्होंने जाम हटाया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि गांवों में पेयजल समस्या गहरा रही है।
Read more : Breaking...video...खनन माफियाओं ने चलाई बंदूकें,घरों में तोडफ़ोड़,आगजनी,चार को लगी गोली,एक दर्जन घायल

विभिन्न मामलों में नौ जने गिरफ्तार
छबड़ा. पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब सहित लक्ष्मीपुरा गांव के आधा दर्जन लोगों व सट्टा पर्ची काटते छबड़ा के तीन जनों को गिरफ्तार किया है। सीआई सुगन सिंंह के अनुसार केसरी सिंह सांसी को खातौली की पुलिया के पास, प्रतीप सांसी को महेशपुरा के पास से, संजय सांसी को कड़ैयाबन तिराहे से, नरेन्द्र सांसी को हनुवतखेडा फाटक के आगे से सतीश सांसी को गुगोर फाटक के आगे, राधेश्याम सांसी को चांचोड़ा तिराहे से 5-5 लीटर कच्ची शराब ले जाते गिरफ्तार किया है। वहीं धरनावदा चौराहे व जोगी मोहल्ले में सट्टे की खाईवाली करते कमलेश राव निवासी टावर कॉलोनी, अबरार अहमद निवासी कसाई मोहल्ला, शेर खान निवासी जोगी मोहल्ला छबडा को 1710 रुपए नकद सहित गिरफ्तार किया है। (पसं)