
अटरू/बारां. अटरू थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव से घर में नहा रही युवती का अद्र्धनग्न अवस्था में तलवार की नोक पर अपहरण व उसे जान से मारने का प्रयास करने के आरोपित दोनों भाइयों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
इनकी गिरफ्तारी पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गरोठ क्षेत्र के भादवा माताजी मंदिर क्षेत्र से की गई। पुलिस को इन दोनों आरोपितों के मंदिर से बाहर आने तक काफी इन्तजार भी करना पड़ा।
दोनों आरोपित चार दिन से पुलिस को छका रहे थे। पुलिस नेे अब इन्हें शरण देने व फरारी में सहयोग करने वाले रिश्तेदारों व परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी डीडी सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अटरू के पुलिस वृत्ताधिकारी रणविजय सिंह के निर्देशन में कई पुलिस टीमों को रवाना किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस के पहुंचने से पहले बदला ठिकाना-
अटरू सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरुवार को आरोपित रामबाबू (36) व रामप्रसाद (32) पुत्र हरिनारायण पांचाल की लोकेशन गरोठ में ट्रेस हुई थी। यहां पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन दोनों पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठिकाना छोड़ गए।
बाद में इनकी लोकेशन गरोठ के भादवा माताजी मंदिर के आसपास ट्रेस हुई। पुलिस को यह भी पता लग गया था कि इनके पास बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल है। पुलिस ने मंदिर पहुंच कर मंदिर को घेर लिया। जैसे ही आरोपित मंदिर से बाहर आए, उन्हें दबोच लिया गया।
रिश्तेदार के सहयोग से पहुंचे गरोठ
सीआई ने बताया कि रामप्रसाद ने अपने साले जितेश को फोन कर उसकी मोटरसाइकिल मंगवाई। जितेश ने बिना नम्बर की बाइक जूना गांव के निकट आरोपितों को दी थी।
इसके बाद वे वहां से बरखेड़ा थाना गरोठ जिला मंदसौर पहुंचे। वहां मौसी के लड़के सुरेश के सहयोग से छिप गए। सुरेश ने इन्हें नया मोबाइल व सिम उपलब्ध कराई। इसके बाद वे भादवा माताजी के मंदिर में जाकर छिप गए।
Published on:
03 Mar 2017 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
