10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अटरू के मायथा में बिजली गिरने से दो की मौत

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता तथा घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

बारां

Mukesh Gaur

Jun 16, 2025

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता तथा घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
source patrika photo

गऊघाट/अटरू पत्रिका. थाना क्षेत्र के मायथा गांव में सोमवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी युवक गांव के पास स्थित थैरूजी महाराज के थानक पर रसोई के कार्य में लगे हुए थे। मृतकों की पहचान व्यासखेड़ी निवासी चेतन कुमार और डड़वाड़ा निवासी शिवप्रकाश मीणा के रूप में हुई है। दोनों युवक बिजली गिरने की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं विनोद कुमार और महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंचे अटरू थाना के हैड कांस्टेबल नरपत ङ्क्षसह ने जिला चिकित्सालय बारां भिजवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अटरू अस्पताल लाया गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजन बेसुध हो गए और पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता तथा घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।