पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
छबड़ा. पुलिस ने जिले में ट्रेक्टर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी का ट्रेक्टर बरामद किया है।
सीआई राजेश खटाना ने बताया कि अशोक गालव पुत्र हीरालाल निवासी हिलव्यू कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 जनवरी 2025 को उसका ट्रैक्टर मय ट्रॉली के रात्रि के समय गुगोर रोड पर खड़ा किया था। सुबह मैंने उठकर देखा तो ट्रैक्टर व ट्रॉली वहां नहीं मिले। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई ओर विशेष टीम का गठन करते हुए जगदीश प्रसाद प्रभारी तकनीकी शाखा बारां से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले व मानव आसूचना तंत्र को सक्रिय किया तो यह तथ्य प्रमाणित हुए कि एक संगठित अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग पूरे जिले में सक्रिय हैं, जो योजनाबद्ध तरीके से विशेष टीम ट्रैक्टर चोरी करते हैं।
एमपी और यूपी में हो रहे इस्तेमाल
इन चोरी के ट्रैक्टरों को एमपी व यूपी में चंबल नदी में अवैध बजरी खनन में प्रयोग किया जाता है। इस पर सुजान गुर्जर पुत्र भूरालाल उर्फ गौरेलाल (30) निवासी पृथ्वीपुरा थाना जावर जिला झालावाड व लालू यादव (32) पुत्र गैंदालाल निवासी विलास थाना केंट गुना मप्र को गुना से गिरफ्तार किया। इनसे गुना पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद किया। उक्त ट्रैक्टर छबड़ा पुलिस का माल मशरूका होने से जब्त कर आरोपियों को न्यायालय एसीजेएम क्रम एक से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एएसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल शिवराज, रणवीर, सुनील, रामङ्क्षसह, बबलेश व ओमप्रकाश शामिल रहे।
25 पव्वे अवैध देशी शराब पकड़ी, युवक को गिरफ्तार किया
कवाई. मोठपुर पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब ले जाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई ग्राम केरवालिया के पास की गई, जहां जांच के दौरान पहुंचा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। उसके पास एक कट्टा मिला, जिसमें 25 पव्वे देशी शराब भरी थी। पूछताछ करने पर वह शराब ले जाने का कोई लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने सरसोदिया निवासी ओमप्रकाश माली को गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब जब्त कर ली।
Updated on:
05 Jul 2025 12:19 pm
Published on:
05 Jul 2025 12:17 pm