
धरना प्रदर्शन करते परिजन (फोटो: पत्रिका)
Rajasthan Road Accident: बारां के अटरू थाना क्षेत्र में सहरोद गांव के समीप मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। एक घायल का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में बुधवार सुबह परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में धरना-प्रदर्शन किया। बाद में कोतवाली पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत किया। अटरू थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
अटरू थाना पुलिस ने बताया कि बराना निवासी मिथून मोग्या, अटरू निवासी वकील मोग्या व तुलसां कोटड़ी निवासी बबलू मोग्या बागड़ी मंगलवार रात एक बाइक पर सवार होकर बराना से सहरोद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से वकील मोग्या की मौके पर मृत्यु हो गई तथा मिथून व बबलू घायल हो गए।
सूचना पर कुंजेड़ चौकी से पहुंचे एएआई कैलाश चन्द ने शव को अटरू चिकित्सालय पहुंचाया तथा दोनों घायलों को पुलिस के 112 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। यहां बुधवार मिथून मोग्या की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घायल बबलू मोग्या को रेफर करने पर परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बुधवार सुबह अटरू व जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।
इस मामले में बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए तथा अज्ञात जनों पर मारपीट कर हत्या करने की आशंका जताते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से समझाइश कर मामला शांत किया। पुलिस ने कहा कि हत्या की आशंका के तहत भी गहनता से जांच की जाएगी।
Published on:
05 Jun 2025 12:17 pm

बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
