24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi: हाइवे पर चलती कार में लगी आग, जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Bundi News: नैनवां निवासी लोकेश सैनी सवाईमाधोपुर से नैनवां आ रहा था तो समरावता के पास कार में आग लग गई। कार में वह अकेला ही था।

less than 1 minute read
Google source verification

हाइवे पर चलती कार में लगी आग (फोटो: पत्रिका)

Car Caught Fire: NH 148 डी पर सोमवार रात को नैनवां से आठ किमी दूर टोंक जिले के समरावता गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार जलकर खाक हो गई। चालक आग लगते ही कार से उतर गया, जिससे बच गया। कार में आग लगने की सूचना मिलते नैनवां पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना स्थल टोंक जिले के नगर फोर्ट थाने में पड़ने से नगरफोर्ट पुलिस भी मौके पर पहुंची। नैनवां से पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से आधे घण्टे तक आवागमन ठहरा रहा। नैनवां निवासी लोकेश सैनी सवाईमाधोपुर से नैनवां आ रहा था तो समरावता के पास कार में आग लग गई। कार में वह अकेला ही था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवर हीटिंग को संभावित कारण माना जा रहा है। नगरफोर्ट थाने से एएसआई गोपालनारायण शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जलकर राख हुई कार को सड़क के एक तरफ करवाकर आवागमन शुरू करवाया। नगरफोर्ट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून के दस्तक की संभावित तारीख तय, जानें कब से होगी झमाझम बारिश