19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात सिरफिरों ने तहस-नहस कर दी स्कूल की कंप्यूटर लैब

स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों में रोष, मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, स्कूल से मॉनिटर भी चोरी किए, बाकी को तोड़ गए  

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 03, 2023

अज्ञात सिरफिरों ने तहस-नहस कर दी स्कूल की कंप्यूटर लैब

अज्ञात सिरफिरों ने तहस-नहस कर दी स्कूल की कंप्यूटर लैब

शहर के निकटवर्ती खैराली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार रात अज्ञात शातिरों ने ताला तोड़ कर कम्प्यूटर आईटीसी लैब में जमकर तोड$फोड़ कर दी ओर 5 कम्प्यूटर मॉनिटर चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह स्कूल पहुंचे स्टाफ को घटना का पता लगा। इसके बाद सदर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। स्कूल में इससे पहले भी चोरी की वारदातें हुई हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से शातिर चोरों के हौंसले बुलंद है।

बिखेर दिए सामान, उपकरण भी तोड़े

इस घटना से स्कूल स्टाफ ओर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस व स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात अज्ञात शातिर स्कूल की चारदीवारी फांदकर स्कूल में घुस गए तथा कार्यालय के ताले तोड$कर उसमें रखी 3 अलमारियों के भी ताले तोड़ दिए। कार्यालय में रखी आईटीसी लैब की चाबी निकाली और लैब को खोल लिया। लैब में 14 कम्प्यूटर एलसीडी मॉनिटर, सीपीयू, ङ्क्षप्रटर व की-बोर्ड रखे हुए थे। शातिर चोर लैब से 5 कम्प्यूटर एलसीडी मॉनिटर को चुराकर ले गए तथा शेष कम्प्यूटर एलसीडी व की-बोर्ड आदि से तोड$फोड़ कर दी। कम्प्यूटर उपकरणों को टेबलों से नीचे पटकर तहस-नहस कर दिया।

गुस्से में वारदात करने की आशंका जताई

मौका स्थिति को देखकर लग रहा है वारदात करने वाले शातिर संभवत: किसी बात को लेकर अक्रोशित थे तथा आशंका जताई जा रही है कि लैब से सम्बंधित किसी बात को लेकर आवेश में आकर ही उन्होंने गुस्सा उतारा है। शातिर चोरों ने कार्यालय की 3 आलमारियों के ताले तोड़े, लेकिन उसमें रखे रिकॉर्ड आदि को अस्त-व्यस्त नहीं किया।

पिछले वर्ष भी स्कूल में हुई थी घटना

ग्रामीणों का कहना है कि इस स्कूल में पूर्व में चोरी की वारदाते हुई है। पिछले वर्ष भी अज्ञात शातिरों ंने वारदात की थी। शातिर पूर्व में स्कूल से पानी भरने की मोटर, ङ्क्षप्रटर रसोई गैस सिलेंडर आदि पर हाथ साफ कर गए थे।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग