26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

अतिक्रमणकारियों ने कई नर्सरियों को नष्ट कर चारदीवारियों के पत्थर भी चोरी कर लिए हैं मामला कस्बाथाना के रामपुर तलहटी के धूपकटा का हैं। यहां रामपुर के लोगों द्वारा अवैध तरीके से वन भूमि पर कब्जा करने की ²ष्टि से पेड़ों को काटकर अतिक्रमण किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 28, 2025

अतिक्रमणकारियों ने कई नर्सरियों को नष्ट कर चारदीवारियों के पत्थर भी चोरी कर लिए हैं मामला कस्बाथाना के रामपुर तलहटी के धूपकटा का हैं। यहां रामपुर के लोगों द्वारा अवैध तरीके से वन भूमि पर कब्जा करने की ²ष्टि से पेड़ों को काटकर अतिक्रमण किया जा रहा है।

spurce patrika photo

विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंचे रेंजर ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत किया

कस्बाथाना. वन विभाग के अभियान का असर कस्बाथाना, वमनगवां, रामपुर तलहटी, सेमली तलहटी, आगर, संदोकड़ा, औगाड़, मझोला, ढाबर, माड़ो का बाजार, राजाघर, धुआं क्षेत्र में देखा नहीं जा रहा है। अतिक्रमणकारियों ने कई नर्सरियों को नष्ट कर चारदीवारियों के पत्थर भी चोरी कर लिए हैं मामला कस्बाथाना के रामपुर तलहटी के धूपकटा का हैं। यहां रामपुर के लोगों द्वारा अवैध तरीके से वन भूमि पर कब्जा करने की ²ष्टि से पेड़ों को काटकर अतिक्रमण किया जा रहा है। ऐसे में गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को आगर रोड पर जाम लगाकर वन विभाग के खिलाफ नारेबा•ाी की।

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे मवेशियों को चरने के लिए यहां मात्र एक जगह है। इसको रामपुर के जाटव बस्ती के लोगों द्वारा काटा जा रहा है। जाटव बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर में जहां घर हैं। वहां नदी का पानी आ जाता है। रहने के लिए अलग बस्ती बनाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने भी वन भूमि पर कब्जा कर रखा है। विवाद बढ़ता देख मौके पर रेंजर राजेन्द्र मेघवाल वन कर्मियों के साथ पहुंचे। वनकर्मियों ने ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने वन विभाग की एक नहीं सुनी। ग्रामीणों ने कहा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सूचना मिली कि यहां वन कटाई की जा रही है। मौके पर वन कटाई को रोका गया है। ग्रामीणों से बातचीत कर मामला शांत कराया है। जिसने वन कटाई की उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

राजेन्द्र मेघवाल, रेजर शाहाबाद

धूपकटा में जाटव समाज के लोगों ने जंगल काट दिया है। मवेशियों के लिए चरने के लिए जगह नही बची है। प्रशासन से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।

अनिल मेहता, रामपुर तलहटी

250 से 300 बीघा जंगल के पेड़ों को नष्ट किया गया है। दिन में भी कटाई जारी रहती हैं। 7 दिन से लगातार जंगल कट रहा है। प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सौरभ मेहता, रामपुर तलहटी

अतिक्रमण हटाना है तो सभी का हटाओ। जब तक सभी का अतिक्रमण नहीं हटेगा, तब तक टापरी नहीं हटेगी।

इद्रं जाटव, रामपुर तलहटी

हमारे घर बाढ आने से ध्वस्त हैं। रहने के लिए प्रशासन ने इंतजाम नहीं किया। रहने के लिए एक-दो टापरी बनाई। हम गरीब है। हमारे ऊपर कार्रवाई तुरंत होती हैं। बडे लोगो ने हजारों बीघा •ामीन अतिक्रमण कर रखा है। उन पर सख्ती क्यों नहीं होती।

हजारीलाल जाटव, रामपुर तलहटी