13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों का प्रदर्शन, शिक्षक निलंबित

जलवाड़ा. क्षेत्र के ख्यावदा गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सोमवार को तीन गांवों के लोगों ने शिक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर स्कूल पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की।

2 min read
Google source verification
baran

ग्रामीणों का प्रदर्शन, शिक्षक निलंबित

जलवाड़ा. क्षेत्र के ख्यावदा गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सोमवार को तीन गांवों के लोगों ने शिक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर स्कूल पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। इस बीच इस मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ पीडित़ छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। इधर शिक्षा विभाग ने देर शाम को शिक्षक को निलंबित कर दिया। इससे पहले हंसराज मीणा,तोलाराम नागर व पुरूषोत्तम नागर के नेतृत्व में ख्यावदा,रामपुरा व कुण्डी गांव के करीब दो सौ लोगों ने सुबह विद्यालय के गेट पर ताला लगा कर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक अनन्त सिंह रावल को निलम्बित करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर नाहरगढ़ थाना प्रभारी दलपत सिंह व चौकी प्रभारी जाकिर हुसैन मय जाप्ते के पहुंचे। थाना प्रभारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश कर साढ़े दस बजे विद्यालय के गेट का ताला खुलवाया। इसी दौरान नाहरगढ़ नायब तहसीलदार फूल चन्द कश्यप पहुंचे तो लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अध्यापक अनन्त सिंह रावल को निलम्बित करने की मांग की है।
तीन सदस्यीय दल ने की थी जांच
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल के अनुसार कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामनारायण मीणा ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया था। दल ने रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी थी। जांच में शिक्षक को दोषी पाए मामला संयुक्त निदेशक कोटा के पास भेजा था। संयुक्त निदेशक संयुक्त निदेशक पदमा सक्सेना ने देर शाम शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
पोक्सो एक्ट में किया है मामला दर्ज
नाहरगढ़ थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि पीडि़ता के पिता की प्राथमिकी पर आरोपी शिक्षक अनन्त रावल के विरूद्ध पोक्सो एक्ट व छेडख़ानी में प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी में बताया कि अध्यापक अनन्त सिंह रावल ने २९ मार्च को कक्षा ७ वीं की छात्रा के साथ छेडखानी की है। ऐसी हरकत वह पहले भी कर चुका है।