
पटरी से नीचे उत्तरी बोगी के पहियों को दुर्घटना राहत क्रेन की मदद से गुरुवार रात्रि को ही करीब 11:30 बजे वापस पटरी पर चढ़ाया गया।
कवाई. कोटा-बीना रेलवे लाइन पर सालपुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड की सात नंबर पटरी पर गुरुवार रात उतरे मालगाड़ी के वैगन को देर रात पटरी पर लाया गया। यहां पर रेलवे की पटरी पर गिट्टी बिछाने वाली एक मालगाड़ी ट्रेन की गार्ड की बोगी के चार पहिए पटरी से नीचे उतर गए थे। इसमें दोनों तरफ के दो-दो पहिए शामिल थे।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेल की पटरी से नीचे उत्तरी बोगी के पहियों को दुर्घटना राहत क्रेन की मदद से गुरुवार रात्रि को ही करीब 11:30 बजे वापस पटरी पर चढ़ाया गया। वहीं गार्ड की बोगी को जांच के लिए शुक्रवार दोपहर को कोटा यार्ड में भेजा गया है। हालांकि अब तक भी घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। घटना के बाद शुक्रवार दोपहर को रेल मंडल कोटा के डीआरएम ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पूरे दिन उच्च स्तरिय अधिकारियों की आवाजाही लगी रही। वहीं हादसे में खराब हुई रेल लाइन को पूरे दिन कर्मचारियों द्वारा दुरुस्त करने का कार्य किया गया। यह शुक्रवार देर शाम तक भी जारी था। हालांकि यह हादसा यार्ड की 7 नंबर लाइन पर होने से यातायात में किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा।
Published on:
04 Jan 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
