Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवाई यार्ड में मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा

देर रात तक इंजीनियरिंग अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारी वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाने के लिए मशक्कत करते रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jan 03, 2025

देर रात तक इंजीनियरिंग अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारी वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाने के लिए मशक्कत करते रहे।

देर रात तक इंजीनियरिंग अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारी वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाने के लिए मशक्कत करते रहे।

कवाई/बारां. यहां सालपुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड में लूप लाइन पर गुरुवार रात मालगाड़ी का गार्ड वैन (रेल ब्रेक वैन) पटरी से उतर गया। इसके चार पहियों का सैट पटरी से उतरा। इससे रेलवे अधिकारियों में हडकंप मच गया। हालांकि यार्ड में हादसा होने से रेलवे आवागमन प्रभावित नहीं रहा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि शाम को हुई इस घटना की सूचना सालपुरा स्टेशन से कोटा में कंट्रोल को सूचना दी गई। सूचना पर इंजीनियरिंग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी दुर्घटना राहत ट्रेन से रवाना हुए। देर रात तक इंजीनियरिंग अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारी वैगन के पहियों को पटरी पर चढ़ाने के लिए मशक्कत करते रहे। सूत्रों ने बताया कि रेल ब्रेक वैन मालगाड़ी के पीछे की ओर लगा एक वैगन होता है। इसमें गार्ड हैंड ब्रेक के साथ बैठता है। वह ट्रेन को अतिरिक्त ब्रेकिंग बल देता है। शीतलहर और 7 डिग्री तापमान होने से कर्मचारियों को भी कंपकंपाहट छूटती रही। गर्म कपड़ों में भी सर्दी नहीं रुकने से कुछ लोगों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस दौरान कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन से कई विभागों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

दिए जांच के आदेश

सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े सात बजे मालगाड़ी को यार्ड में अन्दर लेते समय एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे। सूचना पर कोटा कंट्रोल से दुर्घटना राहत ट्रेन से मैकेनिकल, इंजीनियरिंग व ऑपरेटिंग समेत अन्य सभी संबंधित विभागों के मंडल स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लूप लाइन को सुचारू कराया गया। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए है। जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।