23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम का रिवर्स गियर, सर्दी बढ़ी, कोहरा छाया

दोपहर बाद 2 बजे कोहरा छंटा तो धूप निकली। इससे सर्दी से परेशान लोगों ने फिर से राहत की सांस ली। मौसम के रिवर्स गियर में आने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jan 06, 2025

दोपहर बाद 2 बजे कोहरा छंटा तो धूप निकली। इससे सर्दी से परेशान लोगों ने फिर से राहत की सांस ली। मौसम के रिवर्स गियर में आने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

शाहाबाद. जहां एक और ऐसी भीषण शीतलहर में लोग रजाइयों का सहारा लेकर हीटर जलाकर घरों में दुबक रहे हैं। वहीं किसान मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए भीषण ठंड में शीतलहर के बीच आग का सहारा लेकर पूरी रात रखवाली करते हैं। इलाके के एक खेत में रखवाली के लिए खुले में छप्पर बनाकर सोता किसान। पत्रिका

weather update : बारां. दो दिन की राहत के बाद सोमवार को फिर से मौसम पलट गया। जब लोग सोकर उठे तो घना कोहरा देख चकरा गए। हालात यह थे कि ²श्यता 30 मीटर ही रह गई थी। दोपहर बाद 2 बजे कोहरा छंटा तो धूप निकली। इससे सर्दी से परेशान लोगों ने फिर से राहत की सांस ली। मौसम के रिवर्स गियर में आने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को न्यूनतम तापमान जहां 12 डिग्री रहा, सोमवार को यह चार डिग्री कम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार अधिकतम तापमान 3 डिग्री कम होकर 24 के मुकाबले 21 डिग्री सेल्सियस ही रह गया।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मकर मकर संक्रांति से पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकहा है। इससे जिले में कुछ जगह पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच लगातार कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया गया है। जिलेभर में सुबह से कोहरा छाने के साथ दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही। शाम होते ही हवा में गलन बढ़ी और सर्दी के तेवर तेज हो गए। सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को घना कोहरा रह सकता है। वहीं, 10 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, इससे कई जगह बारिश या बूंदाबांदी के आसार बनेंगे। ऐसे में तीन दिन बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है। यह असर 12 जनवरी तक रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग