7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : इस जिले में मानसून का इंतजार, बारिश न होने से चिंतित किसान मायूस, जानें मौसम अलर्ट

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में मौसम का मिजाज बुरी तरह से खराब है। राजस्थान के कुछ जिलों में अभी बारिश हो रही है। पर बाकी राजस्थान में मौसम शुष्क है। बारिश न होने से किसान परेशान है। अब सिर्फ एक सवाल है, राजस्थान में अब कब बारिश होगी। मौसम विभाग का अलर्ट है कि बारां में आज सोमवार को कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
rain_1.jpg

मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan Weather Latest Update : मौसम करवट बदल रहा है। काफी दिनों से राजस्थान में बारिश नहीं हो रही है। किसान परेशान हैं। राजस्थान में अब कब बारिश होगी। यही सवाल अब रह जुबां पर है। बारां के कस्बाथाना में पिछले एक माह से बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं। धान की रोपनी वर्षा न होने से बुरी तरह प्रभावित हुई है। इलाके में धान की रोपनी अब तक 40 प्रतिशत भी नहीं हो सकी है। ऐसे में किसानों के सामने चिंता के बादल मंडरा रहे हैं। पानी नहीं मिलने से खेतों में आई दरारें देख भूमिपुत्रों का कलेजा मुंह को आ रहा है। अगले कुछ दिन, मौसम तय करेगा फसलों का भविष्य। यदि अगले 15 दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसलों के नुकसान की आशंका और बढ़ जाएगी। पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में कहीं भी बारिश नहीं हो रही है। इस कारण सिंचित इलाकों में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपरेटी शाहाबाद क्षेत्र में बारिश हुई थी, लेकिन कस्बाथाना में एक महीने पहले दो-तीन दिन मामूली बारिश हुई। तब से बारिश की एक बूंद कस्बाथाना में नहीं गिरी है।

मानसून के रूठने से धान की फसल मुरझाई

कस्बाथाना (बारां) में जहां नहरों का पानी नहीं पहुंच पाता है, उन इलाकों के किसान सिंचाई को लेकर ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है जहां बारिश की आस में खेती होती है, वहां के किसान परेशान हैं। खेतों में दरार आने लगी है। धान का बिचड़ा सूख गया है। मानसून के रूठ जाने से धान की फसल मुरझा कर सूखने लगी है।

यह भी पढ़ें - IMD Weather Update : मौसम विभाग का ताजा अलर्ट, कल इन 13 जिलों में होगी बारिश, जानें इन जिलों के नाम

एक माह से बारिश नहीं - किसान

किसान बृजेश सहरिया बताते हैं कस्बाथाना में पिछले एक महीने से बारिश नहीं हो रही है। सोयाबीन की खेती के लिए हमें खेत तैयार करने से लेकर बीज खरीदने तक में बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ा है। अब तक हमने अपने खेत में 70 हजार रुपए खर्च कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें - Weather Alert : मौसम का नया अपडेट अलर्ट, 16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, नाम जानेंगे तो चौंक जाएंगे