
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में कहीं-कहीं तेज गरज और चमक के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।
बारां/शाहाबाद. जिले में गुरुवार को मौसम आमतौर पर साफ रहा, कहीं कहीं बादल छाए रहने से धूप-छांव का दौर चलता रहा। इस दिन अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में कहीं-कहीं तेज गरज और चमक के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।
कई जगह बूंदाबांदी
इधर शाहाबाद कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार देव शाम से आए मौसम में बदलाव के बाद गुरुवार को भी दिन भर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। देर शाम समाचार लिखे जाने तक मौसम पूरी तरह से साफ नहीं हुआ था। बुधवार देर रात बदले मौसम के मिजाज के चलते पौने 10 बजे के लगभग हल्की बूंदाबांदी होने के बाद मौसम बदला और रात भर बादलों की आवाराही चलती रही। गुरुवार सुबह सवेरे धूप खिली, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से बादल छा गए। दिनभर सूरज और बादलों की लुका छुपी चलती रही। इस बदले मौसम से किसानों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। क्योंकि फसलें कट कर तैयार हैं और जो नहीं काटी हैं वह खेतों में है। ऐसे में बारिश होने की आशंका को लेकर किसानों में ङ्क्षचता है। हालांकि देर शाम तक मौसम ऐसा ही बना रहा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। किसानों का कहना है कि आगे यदि मौसम बिगड़ा तो किसानों का बड़ा नुकसान होगा। अभी भी कई के खेतों में गेहूं और लहसुन कटकर खुले में ही छोड़े हुए हैं।
Updated on:
04 Apr 2025 12:31 pm
Published on:
04 Apr 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
