23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

VIDEO ऐसा क्या हुआ कि लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा

बारां. शहर की शिव कॉलोनी वार्ड नंबर 45 के रास्ते में जमा कीचड़ व गंदे पानी की समस्या से लोग खासे परेशान हैं। बरसों से नगर परिषद को समस्या के समाधान की मांग करने के बावजूद नगर परिषद द्वारा आमजन की समस्या की ओर कई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Google source verification

बारां. शहर की शिव कॉलोनी वार्ड नंबर 45 के रास्ते में जमा कीचड़ व गंदे पानी की समस्या से लोग खासे परेशान हैं। बरसों से नगर परिषद को समस्या के समाधान की मांग करने के बावजूद नगर परिषद द्वारा आमजन की समस्या की ओर कई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्या से जूझ रहे कॉलोनी वासियों का मंगलवार सवेरे गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की तादाद में अस्पताल रोड कंकाली माता मंदिर के सामने पहुंचे और समाधान की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने नगर परिषद सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन के कारण थोड़ी ही देर में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अस्पताल के लिए प्रमुख मार्ग जाम देख लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर सड़क से हटाया और रास्ता बहाल किया। क्षेत्रवासी कांतिभाई, सतीश सोलंकी ने बताया कि 3 वर्ष से सड़क पर कीचड़ व गंदा पानी जमा है। नलों में गंदा पानी बैठ रहा है। बार बार नगर परिषद व वार्ड पार्षद को अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। जिससे उनका जीवन नारकीय हो गया है। सड़क से हटाने के बाद लोग नगर परिषद पहुंचे। जहां भी उन्होंने समस्या के समाधान की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। काफी देर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया, लेकिन नगरपरिषद के नुमाइंदें मौके पर नहीं पहुंचे।