17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा देख बचाव के लिए दौड़ पड़े ग्रामीण

हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालुओं के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसा होते ही वहां मौजूद राहगीर और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 01, 2025

हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालुओं के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसा होते ही वहां मौजूद राहगीर और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े।

हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालुओं के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसा होते ही वहां मौजूद राहगीर और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े।

ओवरटेक करते हुए ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, प्रयागराज से लौट रहे थे श्रद्धालु

देवरी. क्षेत्र में शुक्रवार तडक़े राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका कोटा में उपचार चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालुओं के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसा होते ही वहां मौजूद राहगीर और ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरेदुआ और पाजनटोरी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शुक्रवार 6 बजे यह हादसा हुआ। हादसे में जगदीश पुत्र हीरालाल (40), भरत पुत्र कचरा (45), अमृत पत्नी भरत (40) की मौत हो गई। इनमें से एक दंपती है। हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं, तीन को मामूली चोटें आई हैं। यह परिवार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर अपने गांव सागवाड़ा डूंगरपुर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और आसपास से लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। जानकारी के अनुसार कार चालक को ओवरटेक करते हुए पास में चल रहे ट्रोले ने टक्कर मारी और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रोला चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई। इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना में देवांगी पुत्री जगदीश 20, फाल्गुनी पुत्री जगदीश (23), यशोदा पत्नी जगदीश (40), तुलसी पत्नी मोहनलाल (40), मोहन लाल पुत्र केवजी (40), सोनिका पुत्री मोहन लाल (23), ममता पुत्री बाबूलाल (19), क्रिस पुत्र जगदीश (14), नीलेश उम्र (27) घायल हो गए। ये डूंगरपुर के रहने वाले हैं। फाल्गुनी पुत्री जगदीश, यशोदा पत्नी जगदीश, तुलसी पत्नी मोहन लाल, ममता पुत्री बाबूलाल, देवांगी पुत्री जगदीश, नीलेश गाड़ी चालक को गंभीर चोटें आने से प्राथमिक उपचार कराकर कोटा भेजा गया।

राहत कार्य में जुटे

घटना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा, कस्बाथाना थानाप्रभारी योगेश शर्मा मय जाप्ता पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से शाहाबाद भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीडि़तों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जब्बर ङ्क्षसह, तहसीलदार राहुल ने एम्बुलेंस से कोटा भिजवाया। मृतक के परिजन नरेश ने बताया कि तीनों मृत परिजनों के शव शाहाबाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद कोटा भेजे गए। कस्बाथाना थानाधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि ट्रोला चालक पर मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग