
आबकारी पुलिस ने सोमवार को किशनगंज थाना क्षेत्र के रेलावन में कार्रवाई करते हुए एक लाइसेंसशुदा शराब के ठेके पर बेची जा रही घटिया किस्म की बाहरी देसी शराब जब्त कर कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद आबकारी पुलिस ने शराब ठेके को सीज कर दिया। आबकारी पुलिस के प्रहराधिकारी नारायण सिंह तोमर ने कार्रवाई करते हुए 125 पेटी घटिया किस्म की अवैध देशी शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान आसपास लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई।
रेलावन का मामला : 125 पेटी अवैध शराब बरामद
किशनगंज. आबकारी पुलिस ने सोमवार को किशनगंज थाना क्षेत्र के रेलावन में कार्रवाई करते हुए एक लाइसेंसशुदा शराब के ठेके पर बेची जा रही घटिया किस्म की बाहरी देसी शराब जब्त कर कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद आबकारी पुलिस ने शराब ठेके को सीज कर दिया। आबकारी पुलिस के प्रहराधिकारी नारायण सिंह तोमर ने कार्रवाई करते हुए 125 पेटी घटिया किस्म की अवैध देशी शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान आसपास लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई।
रामगढ़ में मिले सुराग से मामले का खुलासा
शाहाबाद आबकारी थाना के प्रहराधिकारी नारायण सिंह तोमर ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी सहदेव सिंह रत्नू के निर्देश पर कार्रवाई की गई। विभाग को सूचना मिली थी कि रामगढ़ क्षेत्र में अवैध बाहरी घटिया शराब बेची जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी पुलिस रामगढ़ पहुंची। जहां कुछ लोगों से देसी शराब के पव्वे बरामद किए। इसके बाद आबकारी विभाग को रेलावन स्थित शराब ठेके से घटिया किस्म की बाहरी देसी शराब की बिक्री का सुराग मिला। इसके बाद विभाग की टीम ने रेलावन स्थित शराब ठेके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Published on:
10 Jun 2024 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
