scriptमौसम की चल रही आंखमिचौली! दिन में गर्मी, रात में सर्दी | winter starts in baran district | Patrika News
बारां

मौसम की चल रही आंखमिचौली! दिन में गर्मी, रात में सर्दी

अब गुलाबी ठंड पडऩा शुरू हो गई है। दिन ढलते ही पारा तेजी से गिरता हुआ दिखाई देता है।

बारांNov 09, 2024 / 12:13 pm

mukesh gour

अब गुलाबी ठंड पडऩा शुरू हो गई है। दिन ढलते ही पारा तेजी से गिरता हुआ दिखाई देता है।

अब गुलाबी ठंड पडऩा शुरू हो गई है। दिन ढलते ही पारा तेजी से गिरता हुआ दिखाई देता है।

फिजाओं में घुलने लगी ठण्डक, सुबह-शाम करा रही अहसास, दिन और रात के तापमान में दोगुने का अंतर

weather update : बारां/छबड़ा. मानसून की विदाई की साथ ही अब जिले में सुबह और शाम गुलाबी सर्दी जोर पकडऩे लगी है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में खासा अंतर आ गया है। अब गुलाबी ठंड पडऩा शुरू हो गई है। दिन ढलते ही पारा तेजी से गिरता हुआ दिखाई देता है। वहीं, आगामी दिनों में भी तापमान में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा। यह अंतर दोगुना दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और कमी देखी जा सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले चार दिन जिले में मौसम इसी तरह शुष्क बना रहने की संभावना है।
शाम को बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वहीं, दिन में धूप खिली रहेगी और अधिकतम पारा अधिकतम 35 डिग्री तक बने रहने की उम्मीद है.। हालांकि, दिन ढलने के साथ ही पारा भी तेजी से लुढक़ता हुआ दिखाई देगा, इसके चलते ठंड का एहसास बढऩे की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में अब लोगों ने गर्म कपड़े भी सुबह-शाम पहनना शुरू कर दिया है।
यह लगाया पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ठंड की शुरुआत 15 नवंबर के बीच होगी और दिसंबर के मध्य या तीसरे हफ्ते में कोल्ड डे (शीतल दिन) की शुरुआत हो जाएगी। चौथे सप्ताह में शीतलहर चलना शुरु हो जाएगी। जानकारों के अनुसार इस वर्ष बारिश लंबे समय तक चली है। इस कारण कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार है। मौसम में परिवर्तन के असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। सर्दी, जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। खासकर बड़ी संख्या में बच्चे बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।
गर्म कपड़ों से सजे बाजार

बढ़ती सर्दी को देखते हुए शहर में गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया है। शहर के विभिन्न चौराहे, मार्गों व मुख्य बाजार में वेटर, जैकेट से लेकर टोपा, मफलर आदि की दुकानें सज गई हैं। शुरुआती दिनों में ही ठंड का असर दिखने से कारोबारी भी खुश हैं। वहीं, मुख्य दुकानदारों द्वारा भी गर्म कपड़ों का स्टॉक मंगाया जा रहा है। शुरुआत में ही सर्दी बढऩे से दुकानदारों में अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
कारोबार के लिए यह बेहतर समय

शुरुआती ठंड, गर्म कपड़ा कारोबार के लिए अच्छा है। पिछले सालों में दिसंबर के अंत में सर्दी होती थी, लेकिन इस बार शुरुआत में ठंडक होने से दुकानदारी अच्छी होने का अनुमान है। दुकानदारों ने बताया कि 300 से लेकर 3000 तक के स्वेटर और जैकेट बाजार में उपलब्ध हैं। युवा लेदर लुक जैकेट ज्यादा पसंद कर रहे हैं। महिलाओं के लिए शॉल, जैकेट, कुर्ती और ऊनी लैङ्क्षगग हैं। दुकानदारों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गर्म कपड़ों में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
चिकित्सकों ने दी सावधानी रखने की सलाह

मौसम में बदलाव से सुबह शाम ठंड का अहसास होने के साथ ही दिन में गर्मी बरकरार है। ऐसे में जरा सी लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। राजकीय चिकित्सालय और निजी अस्पतालों में इन दिनों सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीजों की लाइन लग रही है। मौसम के उतार-चढ़ाव से बीमारियों ने तेजी से पांव पसारना शुरु कर दिया है। सुबह शाम की ठंड से सर्दी, जुकाम और खांसी से लोग पीडि़त हो रहे हैं। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को चिकित्सक भी ऐसे मौसम में बचाव के तरीके और बचने के उपाय बता रहे हैं।
डॉ. चंद्रभान श्रीवास्तव, चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सालय छबड़ा

Hindi News / Baran / मौसम की चल रही आंखमिचौली! दिन में गर्मी, रात में सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो