
आरडी और एफडी के नाम पर लाखों रुपए का कराया निवेश, लौटाने से किया इनकार
प्रेमनगर में ब्रह्मपुरा छतरी वाला कुआं के रहने वाले अंकित वर्मा ने प्रेमनगर के रहने वाले आईसीएल कंपनी के एमडी रूपकिशोर गोला, उसके भाई अवधेश कुमार गोला, जितेंद्र गोला, दिनेश कुमार, एके साहू, दीपक भटनागर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा प्रेमनगर में दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने मुकेश वर्मा से दो लाख 3200, प्रदीप कुमार से 48900, दर्पण वर्मा से 8200, जगदीश सरन वर्मा से 69300, अनिल कुमार वर्मा से 40800, संजीव वर्मा से 9252, प्रीति वर्मा से 110000, संजीव वर्मा से 110000, संजीव वर्मा से 83339, मुकेश वर्मा से 121212, पीयूष अग्रवाल से 48000, रचना वर्मा से 59000, नीतू गंगवार से 9600, ईशु से ₹59378 की धोखाधड़ी की।
आईसीएल के अलावा इन कंपनियों के साथ मिलकर किया फर्जीवाड़ा
अंकित वर्मा ने बताया कि धोखेबाजो ने आईसीएल कंपनी के अलावा इमेज कैरियर लिमिटेड, इमेज कैरियर निधि लिमिटेड, आईसीएल म्युचुअल बेनिफिट कॉरपोरेशन लिमिटेड, आईसीएल मल्टीट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कुंडल मोटर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, गिरिराज फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड, आईसीएल ऑर्गेनिक डेयरी प्रोडक्ट लिमिटेड, इमेज सेवा संस्थान, आईसीएल स्प्रिंग टैंक, एडीआई शॉपिंग डॉट कॉम के नाम से कंपनी बनाकर उनमें निवेश कराया और लाखों रुपये हड़प लिए। इस मामले में आरके गोला और जितेंद्र कुमार गुप्ता जेल में बंद है। अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
Published on:
25 Jun 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
